Move to Jagran APP

बच्चों ने बुलन्द किया 'स्वच्छ झाँसी' का नारा

0 दैनिक जागरण के आह्वान पर आगे बढ़ रहा स्वच्छता अभियान झाँसी : दैनिक जागरण के आह्वान व ़िजला जन क

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 01:34 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 01:34 AM (IST)
बच्चों ने बुलन्द किया 'स्वच्छ झाँसी' का नारा

0 दैनिक जागरण के आह्वान पर आगे बढ़ रहा स्वच्छता अभियान

loksabha election banner

झाँसी : दैनिक जागरण के आह्वान व ़िजला जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'स्वस्थ-स्वच्छ-सुरक्षित झाँसी' अभियान की कड़ी में आज मुख्य कार्यक्रम ज्ञान स्थली पब्लिक इण्टर कॉलिज में आयोजित किया गया। कई और स्कूलों व संगठनों ने भी स्वच्छता अभियान चलाया।

़िजला जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में चल रहे स्वच्छता अभियान के भागीदार आज ज्ञान स्थली पब्लिक इण्टर कॉलिज का स्टाफ व बच्चे बने। सर्वप्रथम स्वच्छता चेतना अभियान रैली निकाली गई। धर्माचार्य हरिओम पाठक ने रैली को रवाना किया। स्वच्छ झाँसी, सुन्दर झाँसी की तख्तियाँ लेकर बच्चों ने नारेबाजी कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इसके पश्चात हाथ में झाड़ू, तसला लेकर बच्चे, कॉलिज स्टाफ तथा संगठन के सदस्य सड़क पर आ गए। उन्होंने गली-गली से कचरा एकत्र कर कूड़ेदान में फेंका। ़िजला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आईपीएस सोलंकी ने नागरिकों व स्कूली बच्चों को स्वच्छ झाँसी की शपथ ग्रहण कराई। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबन्धक डॉ. राकेश बिहारी गुप्ता, सचिव अर्चना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल प्रभा द्विवेदी, राजकुमार दुआ, एलआर सोनी, भावना सक्सेना, सुरजीत सेन गुप्ता, मंशाराम, रूप सिंह पाल, सम्पत पाल, शिवराम, मंजिली देवलिया, निशान्त अमन नूर, अमित सिंह, दिनेश साहू, बुद्ध सिंह, अरविन्द सिंह, अरुणा गोस्वामी, रेखा शर्मा, अर्पणा सक्सेना, अजय सिंह, महेश उपाध्याय, अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 महाराज बाल मन्दिर हाइस्कूल, परस्पर सहयोग समिति एवं लायन्स क्लब झाँसी सिटि के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड 32 नन्दनपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्षता पार्षद रजनी सेंगर ने की। अध्यक्ष लायन्स क्लब नवीन गुप्ता मुख्य अतिथि व परस्पर सहयोग समिति के अध्यक्ष विष्णु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नरेन्द्र रायकवार ने अभियान का शुभारम्भ किया। क्षेत्र में साफ-सफाई करने के पश्चात शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद, सुदर्शन शिवहरे, एसपी श्रीवास्तव, आरके जैन, शिवनारायण गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, धनीराम प्रजापति, कोमल सिंह यादव, पुरुषोत्तम गुप्ता, चन्द्रप्रकाश भारती, विनोद कुमार, तरुण नामदेव, अखिलेश सिंह, मोनिका, चन्द्रमुखी, प्रीति कैथल, अजय भदौरिया, भुवनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन सीताराम रायकवार ने व आभार गब्बर ने व्यक्त किया।

0 स्वामी विवेकानन्द कॉलिज के बच्चों ने टोली बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया। इस अवसर पर प्रबन्धक रामतीर्थ सिंघल, तरुण साहू, संगीता अवस्थी, रचना यादव, कामना राय आदि उपस्थित रहे।

0 शिवा कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के समीप गोन्दू कम्पाउण्ड स्थित जार पहाड़ की ओर जाने वाले मार्ग की सफाई की। नालियों के किनारे की मिट्टी हटाई तथा जंगली घास को छीला। बच्चों ने क्षेत्र के लोगों से भी स्वच्छता की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल गौतम, रचना, राजीव वर्मा, महेश जाटव, भावना, नीरज, श्रवण आदि उपस्थित रहे।

0 राम-लखन सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलिज हँसारी के छात्रों ने वार्ड 2 में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने देव महाराज मन्दिर के आस-पास सफाई की। इस अवसर पर सत्यम तिवारी, मयंक, नीरज, अरविन्द, राजेश, श्याम, कपिल, गरुणराज, शेखर, सुमन, राजाराम यादव, रामगोपाल कुशवाहा, अरुण कुमार शर्मा, अनिल वर्मा, महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगड़ द्वारा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सियाचरण व ग्राम प्रधान मिथला देवी यादव के निर्देशन में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात बच्चों ने गाँव में साफ-सफाई की। प्रधानाचार्य ऊषा निगम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंगेश गुप्ता, सरोज आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.