Move to Jagran APP

ईद-उल-फितर की नमा़ज अदा की, गूँजी ईद की मुबारकबाद

By Edited By: Published: Wed, 30 Jul 2014 01:27 AM (IST)Updated: Wed, 30 Jul 2014 01:27 AM (IST)
ईद-उल-फितर की नमा़ज अदा की, गूँजी ईद की मुबारकबाद

जागरण संवाददाता

loksabha election banner

मौसम भी रो रहा है रम़जान को विदा करके,

लोग समझ रहे हैं कि बारिश हो रही है।

ऐ चाँद! ये बता तू किस म़जहब का है,

ईद भी तेरी और तीज भी तेरी है।।

सोमवार को चाँद दिखाई देने के बाद आज महानगर में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। महानगर में हर तरफ ईद की रौनक ऩजर आयी। महानगर की विभिन्न मस्जिदों में ह़जारों लोगों ने ईद की नमा़ज अदा की। त्योहार के मद्देऩजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इन्त़जाम प्रशासन द्वारा किये गये थे। बीती रात से ही पुलिस मोर्चा सँभाले रही। वहीं, ईद के कारण बा़जार भी गुल़जार रहे।

गत दिवस चाँद ऩजर आने पर पवित्र माह रम़जान की समाप्ति का एलान किया गया था। आज सुबह से ही बधाईयां देने का ताँता लगा रहा। महानगर में प्रत्येक स्थान पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक करते रहे। ईद की खुशी में लोगों ने अपने मित्रों, परिजनों व सहयोगियों को दावत पर बुलाया। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। ईद दुकानदारों के लिए भी खुशहाली लायी। सुबह से ही बा़जारों में भीड़ उमड़ पड़ी। सेवई, खजूर, चिप्स, नमकीन, किमामी, शरबती आदि की जमकर बिक्री हुई।

कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट बाहर स्थित ईदगाह में शहर काजी एवं पेश इमाम ईदगाह मो. साबिर कासमी ने नमा़ज अदा करायी। नमा़िजयों ने मुल्क की खुशहाली की दुआ माँगी व साम्प्रदायिक ताकतों से मुल्क की हिफा़जत का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक रवि शर्मा, सपा नेता अस्फान सिद्दीकी, ईदगाह कमिटि अध्यक्ष कारी हसीब, महामन्त्री याकूब अहमद मंसूरी, ईदगाह तहफ्फुज कमिटि के अध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी, संजीव श्रृंगीऋषि, केशभान सिंह पटेल, विष्णु राय, सुधांशु त्रिपाठी, नरेश चन्द्र बिलहाटिया, सीताराम कुशवाहा, शकील खान, इन्द्रपाल सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी बीपी सिंह, डीआइजी प्रशान्त कुमार, ़िजलाधिकारी लाल बिहारी पाण्डेय, एसएसपी शिवसागर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अवधेश कुमार, नगर आयुक्त अरुण श्रीवास्तव, नगर मैजिस्ट्रेट आरपी मिश्रा आदि ने नगरवासियों को ईद की बधाई दी।

- नई बस्ती स्थित शिया ईदगाह में सभी नमा़िजयों का खैर-मकदम करते हुए शिया मस्जिद के प्रबन्धक सैयद ़ग़जनफर हुसैन एवं उप प्रबन्धक सैयद शहंशाह हैदर आब्दी ने इत्र लगाया। मौलाना सैयद शाने हैदर जैदी ने सुबह लगभग 9 बजे नमा़ज अदा करायी। इस अवसर पर मौलाना जैदी ने कहा कि ईद-उल-फितर भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। आज के दिन एक-दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर गले मिलते हैं व खुदा से अमन की दुआ माँगते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन फितरे के जरिए ़गरीबों की इमदाद की जाती है, ताकि वो भी ईद मना सकें। यही सच्ची ईद है। इस मौके पर मोहन नेपाली, अनिल कुशवाहा, नन्दकिशोर सविता आदि मौजूद रहे। आसिफ हुसैन व मं़जर हुसैन ने आभार व्यक्त किया।

- प्रेमनगर ईदगाह में बड़ी संख्या में नमा़जी पहुँचे। यहाँ हाफिज अब्दुल रहीम ने नमा़ज पढ़ायी व लोगों से ़गरीब व असहायों की मदद करने को कहा। इसी प्रकार पुरानी ईदगाह में पेश इमाम मोहम्मद फखरुद्दीन कासनी ने सुबह 9 बजे, बिसात खाना मस्जिद में मुहम्मद आमिर कासमी ने सुबह 8 बजे, सुल्मानियां मस्जिद में हाफिज इमरान खाँ ने सुबह 8.30 बजे, सराय जमा मस्जिद में मुहम्मद हाशिम ने सुबह 9 बजे, छनियापुरा छोटी मस्जिद में मौलाना मुहम्मद फारुख ने सुबह 9.15 बजे, बड़ी मस्जिद कपूर टेकरी में मौलाना मुहम्मद अफसर कुरैशी ने सुबह 9 बजे, छोटी मस्जिद कसाई मण्डी में मुहम्मद गुलाम रसूल ने सुबह 8.45 बजे, मस्जिद चार मीनार में मौलाना मुहम्मद जमील ने सुबह 9 बजे, अलीगोल खिड़की में भाई साहब की मस्जिद में हाफिज हशीम ने सुबह 9 बजे नमा़ज अदा करायी। बाहर सैंयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद में मौलाना साबिर ने सुबह 8.45 बजे, आर्मी मस्जिद रिसाला चुंगी में मौलाना नूर इलाही ने सुबह 8.30 बजे, पुलिस लाइन मस्जिद में हाफिज अजहर ने सुबह 9 बजे, चमनगंज स्थित बड़ी मस्जिद में हाफिज मोहम्मद रियाज ने सुबह 8.30 बजे, छोटी मस्जिद सीपरी बा़जार में मौलाना रिसाल ने सुबह 8.45 बजे, संगम विहार मस्जिद में मुहम्मद सलमान ने सुबह 8.30 बजे, सदर बा़जार के बाटा चौराहा स्थित जियारतगाह में मौलाना अतीकुर्रहमान ने सुबह 8.30 बजे, बड़ी मस्जिद थाने के पास हाफिज मोहम्मद शमीम ने सुबह 9 बजे, खाती बाबा मस्जिद में मौलाना खुर्शीद अहमद ने सुबह 9 बजे, राजगढ़ मस्जिद गोसुलपुरा में मौलाना राहुल कादिरी ने सुबह 9 बजे व पुलिया नम्बर 9 मस्जिद में हाफिज जमील ने सुबह 9 बजे नमा़ज अदा करायी।

- आ़जाद हिन्द समाज सेवा समिति के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को इत्र लगाकर ईद की बधाई दी। इसके अलावा ़िजला अमन कमिटि, नागरिक सुरक्षा संगठन नगरा प्रभाग व अखिल भारतीय जन सुरक्षा समिति ने भी कार्यक्रम आयोजित कर सभी को त्योहार की मुबारकबाद दी।

- प्रेमनगर ईदगाह पर नश्तर भारती, हाजी नगीना, नजाकत अली, शाहिद सकलैनी, आशिक अली, अब्दुल नूरबख्श, अशरफ बेग, ़जहीर कुरैशी, अरशद अली, महमूद बेग आदि मौजूद रहे।

- टण्डन रोड व्यापार मण्डल के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन उप्र व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर चौधरी फिरोज, राजेन्द्र कटियार, अकील खान, प्रभूदयाल साहू, राघव वर्मा, मनीष गुप्ता, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे। निसार अहमद ने संचालन व मुहम्मद आजम खान ने आभार व्यक्त किया।

- इसके अलावा सेठ अब्दुल रज्जाक मेमोरियल सोसायटि, शहर कांग्रेस कमिटि, बहुजन समाज पार्टी, लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद, अखिल भारतीय जन सुरक्षा समिति व अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता समिति ने भी ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.