Move to Jagran APP

मतदान से है लोकतन्त्र का सम्मान, आइये शपथ लें

By Edited By: Published: Mon, 07 Apr 2014 01:08 AM (IST)Updated: Mon, 07 Apr 2014 01:08 AM (IST)

झाँसी : दैनिक जागरण द्वारा शुरू किए गए मतदाता जागरूकता के कारवाँ में विभिन्न सामाजिक संगठन व आम जनता जुड़ती जा रही है। बात जो निकली है, दूर तलक जाएगी की तर्ज पर महानगर के कोने-कोने में मतदान की अलख जगाने के प्रयास जारी हैं। आज भी कई संगठनों ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को वोट की ताकत पहचानने के लिए जागरूक किया व शपथ दिलायी कि इस बार वोट ़जरूर दें।

loksabha election banner

़िजला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में आज भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीपरी बा़जार स्थित खालसा स्कूल के समीप की बस्ती में जाकर मतदान करने की शपथ दिलायी। यहाँ लोगों को बताया गया कि मतदान कर अच्छे व सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करें। न सिर्फ स्वयं भाग लें, बल्कि आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। अभियान का नेतृत्व विनोद सरावगी व राकेश पाठक ने किया। इस मौके पर बिपिन सोनी, मैथिली शरण गुप्त, राधा बल्लम, गोपाल कृष्ण बंसल, मुकेश सक्सेना, सन्दीप द्विवेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रो. एसआर गुप्ता, अजय मोदी, राकेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

- श्रीमती विद्यावती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में मतदाता जागरूकता अभियान के मद्देनजर स्लोगन व निबन्ध प्रतियोगिता जितेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। निबन्ध प्रतियोगिता में बी.एड. की छात्रा रंजना कुमार ने प्रथम, फार्मेसी की तरुणा गोरख ने द्वितीय व आइटीआइ के रोहित रजक एवं बी.एड. के बृजेश कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अरुण कौशिक व डॉ. हेमन्त गौतम रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में बी.एड. की सोनिया साहू प्रथम, उमा द्वितीय व प्रतीक्षा शर्मा व आर्शी खान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में लगभग 280 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक डॉ. केके चगती एवं कुलसचिव डॉ. प्रवीण गुप्ता ने परिणाम घोषित किये।

- आर्ट ऑफ लिविंग, साइंस सेण्टर व महिला व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा हँसारी क्षेत्र में जागरूकता रैली, स्टिकर वितरण एवं सत्संग के माध्यम से मतदान करने का सन्देश दिया गया। सदस्यों ने छोटी-छोटी टुकड़ियों में विभाजित होकर स्थानीय निवासियों को मतदान कराने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर कंचन आहूजा, दीप्ति गुलाटी, सत्येन्द्र झा, चन्द्रकान्त आहूजा, पुष्पा हिवरकर, देवाशीष, दीपक, शैलेन्द्र सिंह, परशुराम, आशीष, अजय, मेघा, अनिल, उदिता, मनोज, संजीव राठौर, डॉ. धन्नूलाल गौतम आदि मौजूद रहे।

- नागरिक सुरक्षा संगठन नगरा प्रभाग के तत्वावधान में नगरा हाट के मैदान में पैम्फ्लेट बाँटकर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लगभग 1500 मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर डिवि़जनल वॉर्डन विजय शंकर सिंह व भूपेन्द्र खत्री, पोस्ट वॉर्डन सियाराम शरण चतुर्वेदी, जंगजीत सिंह, प्रगति शर्मा, मनोज अवस्थी, हरप्रीत सिंह, श्रवण तिवारी, शफीक अहमद, सोहनलाल साहू, उमाशंकर ओझा, उमेश चन्द्र तिवारी, दीपक तिवारी, सन्तोष अंजनी आदि मौजूद रहे।

आज के कार्यक्रम

आज (7 अपै्रल) उप्र उपभोक्ता कल्याण परिषद युवा शाखा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खाती बाबा स्थित जुगनू मैरिज हॉल में 5.30 बजे संगोष्ठी व उसके उपरान्त जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

बीच में बॉक्स

:::

नीमा चिकित्सक भी जुड़ेंगे

झाँसी : नैशनल इण्टिग्रेटिड मेडिकल असोसिएशन (नीमा) से सम्बद्ध सभी चिकित्सक अपने क्लिनिक में आने वाले मरी़जों को वोट देने की शपथ दिलायेंगे व मतदान की अपील करते पर्चे बाँटकर जागरण के अभियान का हिस्सा बनेंगे। उक्त जानकारी नीमा सचिव डॉ. शरद द्विवेदी ने दी।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 11.00

6 अपै्रल 2014


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.