Move to Jagran APP

अल्लाह ने इंसानों को दिया पांच वक्त की नमाज का तोहफा : मौ. वसीम

जागरण संवाददाता, जौनपुर : शहर का ऐतिहासिक जलसा जश्ने मेराजुन्नबी सल्ललाहु अलैहिवसल्लम सोमवार को पूरी

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)
अल्लाह ने इंसानों को दिया पांच वक्त की नमाज का तोहफा : मौ. वसीम
अल्लाह ने इंसानों को दिया पांच वक्त की नमाज का तोहफा : मौ. वसीम

जागरण संवाददाता, जौनपुर : शहर का ऐतिहासिक जलसा जश्ने मेराजुन्नबी सल्ललाहु अलैहिवसल्लम सोमवार को पूरी शानो-शौकत से मनाया गया। जलसे की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई। तत्पश्चात मदरसा हुसैनिया के उस्ताद मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने खेताब करते हुए कहा कि मेराजुन्नबी स.अ.व. एक बड़ा चमत्कार है। अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब को आसमान पर बुलाया और मुलाकात फरमाया। वापसी पर इंसानों के लिए पांच वक्त की नमाज का तोहफा दिया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सुरह बकरा की आखिरी आयत और शिर्क से बचने वालों के लिए जन्नत में दाखिले का वायदा करके तीन तोहफे और अदा किए। मेराज की असल हकीकत यह है कि हमारी ¨जदगी में नमाज हो, अल्लाह से मांगने का एहतेमाम हो और इस शिर्क से बचते रहें। अध्यक्षता कर रहे अनवारूल हक गुड्डू ने कहा कि आज के दिन दुनिया में इंसानों को वह तोहफा मिला जिसकी कोई मिसाल नहीं।

हमारे शहर की अंजुमनें, फन सिपहगिरी के अखाड़े और सजावट कमेटियों ने जिस तरीके से शहर को सजाया उससे लगता है कि इंसानियत ही सबसे ऊपर है। मदरसा दीन दुनिया, मदरसा हनफिया के बच्चों ने नातख्वानी पेश की। अखाड़ों ने अपने फन का मुजाहिरा किया। पूर्व विधायक हाजी अफजाल भी जुलूस की सरपरस्ती में लगे रहे। हबीब आलम, असलम शेर खां, शकील मंसूरी, अंसार इदरीसी, आरिफ अंसारी, सिराज दरोगा आदि निगरानी करते रहे। जनरल सेक्रेटरी कमालुद्दीन अंसारी व कनवेनर शम्स तबरेज ने आयोजन को संभाले रखा।

इसके पूर्व अनवारूल हक गुड्डू, श्रवण जायसवाल, रूस्तम अली झगड़ू, निखिलेश ¨सह, कारी सूफियान, इम्तेयाज, जगदीश प्रसाद, अजीज फरीदी आदि ने हरी झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना किया। जुलूस सुतहटी बाजार स्थित औलिया मस्जिद के पास पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर आकिल जौनपुरी, मास्टर तुफैल अंसारी, मास्टर शमीम, मजहर असिफ, डा. जावेद अख्तर, इकरार सौदागर, मौलाना ताज, लेयाकत अली, बाबू उस्ताद आदि उपस्थित रहे। संचालन कमालुद्दीन अंसारी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.