Move to Jagran APP

भीगकर पहुंचे परीक्षार्थी, छात्रा की हालत बिगड़ी

जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भीगते हुए परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे। ग्रामोदय इंटर

By Edited By: Published: Mon, 02 Mar 2015 09:15 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2015 09:15 PM (IST)
भीगकर पहुंचे परीक्षार्थी, छात्रा की हालत बिगड़ी

जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भीगते हुए परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे। ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर केंद्र पर भीगने से छात्रा की हालत गंभीर हो गई। वहीं प्रथम पाली में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। सचलदस्ते ने अनियमितता मिलने पर तीन कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त किया।

loksabha election banner

रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को दस बजे तक जारी रही। सुबह हुई तेज बारिश के चलते परीक्षार्थी भीगते हुए केंद्रों पर पहुंचे। ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर केंद्र पर इंटरमीडिएट समाजशास्त्र की परीक्षा दे रही छात्रा नेहा परवीन निवासी पेसारा की भीगने से हालत बिगड़ गई। उसके बेहोश होने की कक्ष निरीक्षक की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक विनोद राय व शिक्षक नेता रमेश ¨सह कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में चिकित्सक बुलाया गया। आधे घंटे उपचार के बाद किसी तरह उसकी तबीयत में सुधार आया।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली के नेतृत्व में सचलदस्ते ने राम बुझारत इंटर कालेज छित्तूपुर खुटहन परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में एक छात्र को नकल करते पकड़ा। प्रधानाचार्य राम आसरे यादव के नेतृत्व में सचलदस्ते ने डीएन इंटर कालेज केंद्र पर दो कक्ष निरीक्षकों व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अढ़नपुर में एक कक्ष निरीक्षक को अनियमितता में कार्यमुक्त कर दिया।

हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में पंजीकृत 106403 परीक्षार्थियों में 10312 और इंटरमीडिएट समाजशास्त्र में 34001 परीक्षार्थियों में 3215 अनुपस्थित रहे।

तीन केंद्रों पर शुरु हुई सीबीएसई की परीक्षा

जौनपुर: जनपद के तीन केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई। पहले दिन बारिश के चलते कई परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल केंद्र पर 437 परीक्षार्थियों में 15 गैर हाजिर रहे। केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि केंद्र पर सेंट जोसेफ व रिजवी लर्नर्स एकेडमी के इंटरमीडिेएट के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं सेंट पैक्ट्रिक स्कूल में मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री, पार्वती पब्लिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के 456 परीक्षार्थियों में 13 अनुपस्थित रहे। रिजली लर्नर्स एकेडमी केंद्र पर भी 350 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.