Move to Jagran APP

जर्जर सड़कों पर आवागमन हुआ दुरूह

जौनपुर: जनपद की अधिकांश सड़कें जानलेवा हो गई हैं। कहीं गड्ढों के चलते दुघर्टनाएं हो रही हैं तो कहीं म

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 08:55 PM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 08:55 PM (IST)
जर्जर सड़कों पर आवागमन हुआ दुरूह

जौनपुर: जनपद की अधिकांश सड़कें जानलेवा हो गई हैं। कहीं गड्ढों के चलते दुघर्टनाएं हो रही हैं तो कहीं मरम्मत के नाम पर खोदकर छोड़ी गई सड़कों पर पड़े बोल्डर खतरनाक साबित हो रहे हैं। जिम्मेदार लोग सब कुछ देखते हुए अनजान बने हुए हैं।

loksabha election banner

नगर के सुतहंट्टी से रसूलाबाद तक जाने वाली ईशापुर की सड़क तीन माह पूर्व खोदी गई। ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों का आवागमन दुरुह हो गया है। वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहन खराब होते रहे हैं। वाहनों के टायर के नीचे से छिटक कर गिंिट्टयां लोगों घायल कर रही हैं। मोहल्ले के लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

वहीं सद्भावना पुल मार्ग जर्जर हो गया है। इस मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

इसी क्रम में जौनपुर-शाहगंज, सिकरारा-बरईपार समेत कई मार्ग जर्जर हो गए है। इन मार्गो पर वाहन चालक जाने से कतराते हैं। वहीं अगर कोई चला भी जाता है तो मिनटों का सफर घंटों में तय हो रहा है। वाहन भी रास्ते में जवाब दे दे रहे हैं।

सुजानगंज-बरईपार मार्ग कई माह पहले खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे इस मार्ग पर आवागमन दुरुह हो गया है। इसी प्रकार सुजानगंज से मछलीशहर मार्ग, सुजानगंज-हिम्मतनगर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मत न होने से क्षेत्रीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है।

लोकसभा चुनाव के दौरान केराकत के क्षेत्रीय विधायक द्वारा जो बुकलेट वितरित की गई थी उसमें वर्ष 2014 तक मार्ग का पुन: निर्माण कार्य दिखाया गया है। साल खत्म होने वाला है लेकिन अभी तक बुकलेट में दर्शाए गए कुसरना-सेनापुर संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ। जर्जर सड़क पर तेजपुर, भौरा, पनिहर, कुसरना, अइलीपुर, मठिया, धधिया, खरगसीपुर, दिशापुर आदि गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दिलदार यादव, सुनील सिंह, नंदलाल प्रधान, छोटे लाल सिंह एडवोकेट, शिवदास यादव, रमा शंकर यादव, डा.राम लोचन विश्वकर्मा, बनारसी वर्मा, जय प्रकाश सिंह, बबलू आदि ने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल कोरा आश्वासन देते हैं। दो दशक से आज तक आवागमन की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.