Move to Jagran APP

'..लेकिन बच्चे ना खेले तो हो जाएंगे बोर'

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 07:56 PM (IST)
'..लेकिन बच्चे ना खेले तो हो जाएंगे बोर'

जौनपुर : जनपद में पार्को की स्थिति खराब है। न तो वहां अब हरे पेड़ रह गए हैं और न ही चिड़ियों की चहचहाहट सुनने को मिलती है। गर्मी की छुट्टियों में पार्क में खेलने वाले नन्हें मुन्हें घरों में ही बंद रह जाते हैं। वन विहार पार्क, बहरा पार्क के आस-पास के लोग यहां घूमने-टहलने के लिए जाते तो उनका मन चिड़ियों की चहचहाहट और पिजड़ों में बंद पशु-पक्षियों को देखकर आनंदित हो उठता था। पर अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है। हरियाली और सुन्दरता के प्रतीक इन पार्को में वीरानगी छा गई है। पेड़-पौधे सूख रहे हैं और पिजरों के टीन शेड टूटकर जंग खा रहे हैं।

loksabha election banner

जिले के सबसे प्रमुख पार्क की बात करें तो भूपतिपट्टी में स्थित वन विहार कभी अपनी सुन्दरता की अलौकिक छटा बिखेरता था। 1983 में स्थापित इस पार्क में विभिन्न नस्लों के पक्षी, खरगोश, पिग पिंजरों में बंद रहते थे। जिन्हें देखने के लिए शहर व सुदूर गांवों से लोग आते थे। स्थिति यह थी कि पार्क में दुकानें लगती थीं, पर अब स्थिति ऐसी नहीं है। सालों तक यह बदहाल था फिलहाल कुछ समय से इसको ठीक ठाक कराया गया है।

यही दशा सीर वन पार्क की है। मड़ियाहूं कस्बे से तीन किमी. दूर बसुही नदी के किनारे स्थित इस पार्क के अवशेष बचे हैं। वे अवशेष और बोर्ड ही सिर्फ गवाही देते हैं कि यह भी बसने से पहले उजड़ गया। सिंगरामऊ के पहितियापुर स्थित राज नरायन सिंह बहरा पार्क की स्थिति भी ऐसी ही है। हालांकि नाले पर स्थापित इस पार्क की भौगोलिक स्थिति ही कुछ अलग है लेकिन शासन की उपेक्षा बिल्कुल साफ झलकती है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो पहले शासन की इन पर नजर रहती थी, किन्तु 1997 के बाद से इन पार्को को मिलने वाले बजट का पिटारा बंद हो गया। यही स्थिति अन्य पार्को की है। छोटे-मोटे पार्क खुटहन, महराजगंज, जलालपुर, धर्मापुर आदि क्षेत्र में भी उपेक्षा की मूक गवाही दे रहे हैं।

शासन की तरफ से बजट का अभाव

जौनपुर : इस बाबत डीएफओ एके सिंह का कहना है कि शासन से पार्को के रख-रखाव के लिए बजट के नाम पर फरवरी माह में 80 हजार आया था जिससे वन विहार, बहरा पार्क, खुदौली, सुजानगंज वन पार्क में थोड़ी बहुत मरम्मत कराई गई है। सरकारी रोक के चलते जंगली जानवर हटाए गए हैं।

जिले में महत्वपूर्ण पार्क

वन विहार- भूपतिपट्टी

बहरा पार्क- पहितियापुर

सीर वन पार्क- सीर

खुदौली वन पार्क- खुटहन

शहीद भगत सिंह पार्क- सब्जी मण्डी नगर

दीनदयाल पार्क- खरका कालोनी नगर

सतहरिया पार्क- सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.