Move to Jagran APP

बाक्स)) गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट

उरई, जागरण संवाददाता : शहर के वार्ड नंबर 19 में चार पांच मोहल्ले लगते हैं। यहां पर गर्मी शुरू होते ह

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 06:34 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 06:34 PM (IST)
बाक्स)) गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट

उरई, जागरण संवाददाता : शहर के वार्ड नंबर 19 में चार पांच मोहल्ले लगते हैं। यहां पर गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट होने लगता है। कई मोहल्ले जुड़े होने का बाद भी पर्याप्त हैंडपंप नहीं लगवाये गये हैं। लोग गर्मी का मौसम शुरू होते ही परेशान होने लगते हैं। बिजली न रहने पर बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ता है। उंचाई पर बसे मोहल्लों में दिक्कत अधिक होती है। इसके साथ ही बिजली के जर्जर तार लोगों के लिए समस्या बने हैं। अक्सर फाल्ट होने से बिजली बाधित हो जाती है। दुर्घटना की संभावना से निवासी परेशान हो जाते हैं। कई बार समस्या निराकरण के लिए लोगों ने प्रयास किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे बा¨शदों में आक्रोश व्याप्त है।

loksabha election banner

वार्ड 19 के अंतर्गत मातापुरा, सुभाष नगर, रामनगर, पाठकपुरा आदि मोहल्ले आते हैं। शहर में यह मोहल्ले काफी पुराने हैं जिससे यहां की बस्ती भी घनी है। साथ ही गलियां सकरी हैं। इन मोहल्लों में सबसे बड़ी दिक्कत पानी की है। बिजली न रहने पर लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। उंचाई पर बसे मोहल्लों में पानी मोटरों के सहारे ही नलों में चढ़ पाता है। बिजली गुल तो मोटर चलने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। हैंडपंप लगे हों तो उससे भी काम चल जाये लेकिन पर्याप्त हैंडपंप ही नहीं लगवाये गये हैं। जो लगे भी हैं उनमें से अधिकांश खराब पड़े हैं। इस हालत में पानी के लिए लोगों को काफी दूर तक जाना पड़ता है। गर्मी के दिनों में सबसे अधिक समस्या पानी की रहती है। लोग रतजगा कर पानी भरने को मजबूर होते हैं। बा¨शदों की इस समस्या पर आज तक कोई गौर नहीं किया गया। इससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है। इसके अलावा जर्जर बिजली की लाइनें लोगों की समस्या की वजह बनी हुई हैं। अक्सर तार टूटकर गिरते हैं जिससे बिजली की आपूर्ति तो बाधित होती ही है लोग हादसों के भय से सिहरे रहते हैं। हालत यह है कि लोग अपने बच्चों को गली में खेलने के लिए भी नहीं निकलने देते हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी आकर फिर तारों में गांठ लगाकर जोड़ देते हैं, लेकिन तारों को बदलने की जहमत महकमा नहीं उठाता है। कई बार लोगों ने बिजली की लाइनों को बदलने की गुहार लगाई लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अब तो लोगों ने कहना ही बंद कर दिया है। बा¨शदों का कहना है कि जब सुनवाई ही नहीं होती तो शिकायत करने का क्या लाभ है। समस्याओं की तरफ ध्यान न तो अधिकारी दे रहे हैं न जनप्रतिनिधि।

बा¨शदों की सुनें

मोहल्ला पाठकपुरा में परिषदीय स्कूल के पास ही हैंडपंप सालों से खराब पड़ा है। बच्चों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी उपेक्षा दिखा रहे हैं। इन हालातों में समस्या का निराकरण संभव नहीं है। लक्ष्मण ¨सह यादव

पानी का संकट इस वार्ड के लिए नया नहीं है। हर गर्मी में हाय तौबा मचती है लेकिन ध्यान न दिए जाने से समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। हर मोहल्ले में पर्याप्त हैंडपंप ही लगे हों तो खास दिक्कत न हो लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं करना चाहता है। इससे लोग परेशान हैं। मनीष कंचन

मोहल्ले में बिजली की जर्जर लाइनें समस्या का कारण हैं। काफी पुरानी लाइनें हो जाने के कारण अब उनमें भार उठाने की क्षमता नहीं रह गयी है। इसके बाद भी बिजली महकमा उदासीनता दिखा रहा है। जब कोई बड़ा हादसा हो जायेगा तब बिजली विभाग नींद से जगेगा। अभी समस्या लेकर जाओ तो विभाग के अधिकारी कर्मचारी सीधे मुंह बात भी नहीं करते हैं। रामकृष्ण निरंजन

मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए। कई कर्मचारी आते तो हैं लेकिन सफाई ठीक से नहीं करते हैं। जबकि कई सफाई कर्मी नगर पालिका ने लगा रखे हैं। सफाई होने के कुछ ही देर बाद कूड़े के ढेर नजर आने लगते हैं, इससे साफ है कि सफाई में कर्मचारी लापरवाही करते हैं। आशीष पुरवार

मोहल्लों में पानी की समस्या पर ध्यान देना होगा। गर्मी शुरू हो गयी है लेकिन इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है। कम से कम दो दो हैंडपंप ही लगवा दिए जायें ताकि बिजली न रहने पर लोगों को पानी के लिए तरसना न पड़े। नहीं तो भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दुष्यंत लाक्षाकार

बिजली विभाग जर्जर लाइनों को बदल नहीं रहा है। यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। लापरवाही का आलम यह है कि मेनरोड पर ही एक ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा हुआ है। सड़क से दिन रात लोगों का आना जाना रहता है। कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन बिजली विभाग को इससे लेना देना नहीं है। सुशील दीक्षित

सभासद बोलीं

वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। यहां पर पानी और बिजली की लाइनों की समस्या है। कई बार लिखा भी गया लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई ही नहीं करते है। हैंडपंप लगवाने के लिए वह कई लिखा पढ़ी कर चुकी हैं। सुमन सोनी सभासद

अधिशाषी अधिकारी बोले

सफाई कर्मचारियों से संबंधित कोई शिकायत हो तो उनको तुरंत बताया जाये। कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। नगर पालिका से संबंधित किसी समस्या के लिए लोग मिलें, समस्या का निराकरण कराया जायेगा। र¨वद्र कुमार अधिशाषी अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.