Move to Jagran APP

धरती मां को वृक्षों से परिपूर्ण बनाओ

जागरण संवाददाता, हाथरस : दैनिक जागरण के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न संस्था

By Edited By: Published: Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jul 2016 01:01 AM (IST)

जागरण संवाददाता, हाथरस : दैनिक जागरण के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न संस्थाओं ने पौधरोपण किया। साथ ही धरा को वृक्षों से परिपूर्ण बनाने का भी संकल्प लिया गया। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। दैनिक जागरण के अभियान की सराहना की गई।

loksabha election banner

वर्षो की लापरवाही और वृक्षों के कटान से वन क्षेत्र सीमित होता गया। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया। अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति फिक्रमंद दैनिक जागरण ने पहले पोखरों पर, फिर पौधरोपण को लेकर व्यापक अभियान चलाया। धरती को हरा-भरा बनाने और वातावरण को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने के अभियान को विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने भी हाथोंहाथ लिया। अभियान में शत प्रतिशत सफलता का दौर चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तब जिले में 5.12 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। शुक्रवार को मुरसान के गांव मथू स्थित प्राइमरी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सुधा की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जसवंत ¨सह ने की। प्रधानाध्यापिका ने वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज वृक्ष बहुत ही जरूरी हैं। इससे हमें आक्सीजन मिलती है और पर्यावरण संतुलित रहता है। बारिश में भी इनका पूरा योगदान रहता है। इसलिए हमें वृक्ष लगाते हुए उनकी देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर बच्चों को भी शपथ दिलाते हुए दैनिक जागरण के अभियान की भी सराहना की गई। इस मौके पर सहायक अध्यापिका आकांक्षा गोयल, सुनीता कुमारी भी उपस्थित थीं।

हाथरस जंक्शन स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में बीईओ जयपाल ¨सह एवं प्रबंधक सत्यपाल ¨सह सेंगर के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी हुई एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस मौके पर रामशरन शर्मा एवीआरसी गंगचौली, अश्वनी कुमार, उमेश सारस्वत, राघवेन्द्र कुमार एनपीआरसी वाहनपुर, सुमन सेंगर, मुकेशपाल ¨सह, राकेश शर्मा, अमित कुमार, संतोष कुमार, तरुण विजय सेंगर, शारदा ¨सह, प्रीती ¨सह, विजयपाल ¨सह, मनोहर ¨सह, क्षत्री ¨सह, विमल कुमार, अनिल पाठक, अख्तर अली, सुनील कुमार, लोकेश गुप्ता, उदयवीर ¨सह आदि मौजूद थे।

सहपऊ : कस्बे के हनुमान टीला परिसर पर मन्दिर के महन्त राजेश्वरानंद व एमएल इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता चौ. मनवीर ¨सह ने विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए। शिक्षक आनन्द कुमार ने काव्य पाठ किया। 'सूखी-सूखी इस धरती को, वृक्षों से परिपूर्ण बनाओ' आदि गीतों से समां बांधा। साथ ही वन सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस मौके पर हरीश तिवारी, अनिल बधौतिया, राजोलाला, विनोद कुमार आदि मौजूद थे। व्यापार मण्डल द्वारा शुक्रवार को दैनिक जागरण के पौधरोपण अभियान के तहत सीएचसी के प्रांगण में नगराध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा व देवालाला ने पीपल, कन्नेर, जामुन व पापड़ी आदि प्रजातियों के फल व छायादार वृक्षों के पौधे रोपे। मण्डल के नगराध्यक्ष, पवन वाष्र्णेय, अंकुर वर्मा, हफीज खां, प्रमोद कुमार, जगदीश चन्द्र शुक्ला, हीरालाल, डॉ. फ्रैन्की शर्मा, डॉ. गजेन्द्र ¨सह, फार्मासिस्ट पीके शर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.