Move to Jagran APP

रसगवां में रात में बनाए गए शौचालय

संवाद सहयोगी, हाथरस : प्रमुख सचिव डा. प्रभात कुमार ने सहपऊ ब्लाक के लोहिया ग्राम रसगवां में रात ग

By Edited By: Published: Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)
रसगवां में रात में बनाए गए शौचालय

संवाद सहयोगी, हाथरस : प्रमुख सचिव डा. प्रभात कुमार ने सहपऊ ब्लाक के लोहिया ग्राम रसगवां में रात गुजारकर वहां के लोगों से गांव के हालात जाने। निर्माण व विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। गांव में मिली खामियों को सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही वायदा किया कि वह फिर से गांव के हालात देखने आएंगे और जो भी खामियां मिलेंगी, उनसे संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

loksabha election banner

लगाई चौपाल

प्रमुख सचिव डा. प्रभात कुमार रसगवां में डीएम शमीम अहमद खान, एसपी डॉ.अजय पाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्राइमरी विद्यालय में चौपाल लगाकर शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोहिया ग्राम रसगवां को शासन की मंशा के अनुसार सभी विकास कार्यक्रमों से संतृप्त करने के लिए प्रभावी ढंग से रणनीति बनाकर अंजाम दें। ग्रामीणों द्वारा आवास एवं पेंशन की मांग करने पर प्रमुख सचिव ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को जरूरतमंद लोगों के नाम लिखने के निर्देश दिए और कहा कि शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से लोहिया ग्राम के सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये।

रात में बने शौचालय

प्रमुख सचिव के दौरे का प्रोग्राम मिलने के बाद रसगवां में रात्रि में ही पंचायत राज विभाग ने शौचालय बनाए। इन्हें भी प्रधान पक्ष के लोगों के यहां ही बनाए जाने का आरोप उछाला गया। स्वच्छ शौचालय के निर्माण की जानकारी के बाद लाभार्थियों से स्वच्छ शौचालय का उपयोग करने के बारे में जानकारी ली और उनसे अपील कि सुरक्षा और स्वच्छता की दृष्टि से स्वच्छ शौचालयों का इस्तेमाल करने पर तवज्जो दें। उन्होंने लोहिया गांव में सीसी रोड, नाली निर्माण, मनरेगा, सोलर लाइट, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, समाजवादी पेंशन, आदि योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने लोहिया ग्राम में भ्रमण के दौरान सीसी रोड, नाली निर्माण, सोलर लाइट, लोहिया आवास, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं का मौके पर जाकर मुआयना किया।

लगाया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रमुख सचिव के आगमन से पूर्व गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सीएचसी सादाबाद के चिकित्सकों ने लगाया और वहां डायबिटीज सहित तमाम बीमारियों का परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं।

लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि नोडल अधिकारी गांव में नहीं आते। इसके चलते गांव में काफी समस्या हैं। लोगों की किसी भी शिकायत की सुनवाई नहीं होती। नोडल अधिकारी के न आने से नोडल एजेंसी कार्य में रुचि नहीं दिखाती है।

शिक्षिका ने लगाया आरोप

पटाखास की शिक्षिका राधारानी ने ग्राम प्रधान पर काम प्रभावित करने का आरोप लगाया। प्रधान की दबंगई से परेशान इस शिक्षिका ने इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग की।

नहीं हुआ मृदा परीक्षण

गांव में मृदा परीक्षण कभी भी नहीं हुआ। जो सूची मृदा स्वास्थ्य जांच की बनाई गई है। वह सूची फर्जी है। इसे लेकर प्रमुख सचिव ने हैरानी जाहिर करते हुए कृषि अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुनाए लाभार्थियों के नाम

जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने लोहिया आवास, हैण्डपम्प, सोलर लाइट की स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, समाजवादी पेंशन तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाई और उनकी पात्रता की जानकारी ली।

अब यह भी होगा

एमडीएम की जांच के लिए ग्रामीणों की टीम बनाकर शनिवार को एमडीएम की गुणवत्ता परखने को कहा। शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए गांव की एक शिक्षिका रूबी सिसौदिया जो नजदीक के गांव में पढ़ाती हैं, वह 10-12 बच्चियों को शाम के समय नियमित पढ़ाकर मॉडल के रूप में तैयार करेंगी। गांव के गरीबों के आवास के लिए बुधवार को पीडी डीआरडीए कैंप लगाकर गरीबों का नाम लिखकर उनका स्थलीय सत्यापन करेंगे कि उनके पास अपने मकान हैं या नहीं। परीक्षण के बाद उनके आवास बनाए जा सकेंगे। गांव के मुकेश धीमर के पास रहने को जगह नहीं है। आसू (14) के मां-बाप न होने से भारी दिक्कत है।

एमडीएम का स्वाद चखा

रसगवां में प्रमुख सचिव ने एमडीएम की रसोइयों द्वारा तैयार कराए गए खाने का लुत्फ उठाया। खाने में बाजरे की रोटी व उड़द की दाल बनाई गई थी। जिसे अफसरों के साथ मिलकर खाया। रात्रि में 5 बजे तक गांव में रुके और फिर वहां से सीधे लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह पहुंच गए।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान सीएमओ डा. रामवीर ¨सह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम वैभव मिश्रा, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीएसओ सुनील ¨सह, एक्सईएन आरईडी वीके दोहरे, विकलांग कल्याण अधिकारी सीताराम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एके गौतम, डीडी कृषि राम प्रताप, डीएओ शिव कुमार, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अभियन्ता मौजूद थे। प्रधान बिरमा ¨सह, पूर्व प्रधान सतीश चन्द्र सहित गणमान्य लोगों ने प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि का स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.