Move to Jagran APP

अखर गया सियाचिन के शेर का इस तरह जाना

जागरण संवाददाता, हाथरस : सियाचिन के प्रहरी लांस लायक हनुमनथप्पा आखिरकार ¨जदगी की जंग हार गया। इस बात

By Edited By: Published: Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST)
अखर गया सियाचिन के शेर का इस तरह जाना

जागरण संवाददाता, हाथरस : सियाचिन के प्रहरी लांस लायक हनुमनथप्पा आखिरकार ¨जदगी की जंग हार गया। इस बात की जानकारी होते हुए लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इसे लेकर जहां शहर में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई, वहीं अनेक भाजपाइयों ने सियाचीन सीमा पर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया। अनेक स्थानों पर शोक सभाओं का भी आयोजन किया गया।

loksabha election banner

जिला कार्यालय बाग बेनीराम पर भाजपाइयों ने सियाचिन में देश की सीमा की रक्षा करते हुए बर्फ में दबकर काल के गाल में समा गए सेना के जांबाज सैनिकों की आत्मा की शान्ति के लिए हवन-यज्ञ किया। जिलाध्यक्ष रामवीर ¨सह परमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य ने देश की सीमा की रक्षा की खातिर प्राकृतिक आपदा से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त सभी जांबाज सैनिकों को और विशेषकर लांस नायक हनुमनथप्पा के अदम्य साहस को कोटि-कोटि नमन किया। जिला महासम्पर्क प्रमुख डा. चन्द्रशेखर रावल, पूर्व जिलाध्यक्ष मा. सत्यपाल ¨सह मदनावत, सुभाष सेंगर, नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सुनीत आर्य, गौरव आर्य, संजय सक्सेना, सभासद मनोज अग्निहोत्री, मोहन पण्डित, रमेश राजपूत, मूलचन्द वाष्र्णेय, वंशी पण्डित, मुकेश कौशिक, भाष्कर ¨सह, चौ. चन्द्रवीर ¨सह, दिनेश शर्मा, सचिन कुमार ¨सह, कु. दुर्गेश सेंगर, ज्ञानेन्द्र आर्य, संजय परमार, गगन सेंगर, बनवारी लाल गोस्वामी, किशोरी लाल आर्य एवं इन्द्र प्रकाश निराला आदि उपस्थित थे।

इधर, पत्रकार प्रेस परिषद ने देश के लिए शहीद हुए लांस नायक हनुमनथप्पा की शहादत को नमन किया। दो मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर संदीप पुंढीर, सूरज मौर्या, जिला संयोजक राजेश ¨सघल, जिलाध्यक्ष राजदीप ¨सह तोमर, रवि चौधरी, संजीव गोयल, दिनेश कुशवाहा, राजकुमार वाष्र्णेय, संतोष त्रिपाठी, रितुराज चंचल, शिकायत सचिव प्रवीन चौधरी एडवोकेट, राहुल प्रकाश, बृजमोहन ठेनुआ, अमित शर्मा, अरुणवीर, यतेन्द्र चौधरी, आशीष सेंगर, संजीव वर्मा, अविनाश तोमर, विजेन्द्र सागर, राहुल चौहान, मानवेन्द्र प्रताप, रवीन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

कैंडिल मार्च : गुरुवार की शाम को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के बैनर तले विशाल कैंडिल मार्च बस स्टेंड से निकाला गया। जांबाज सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज हनुमनथप्पा ने भी अपने प्राण त्याग दिए। इससे सभी की आंखें नम हो गई। जांबाजी को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय, योगेन्द्र शर्मा योगा पंडित, जिलाध्यक्ष विमलेश बंसल, शैलेन्द्र सांवलिया, श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया सपा शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, आयोग दीपक, किशन लाल शर्मा, नयन कुमार अग्रवाल, योगेश वाष्र्णेय, अरुण शर्मा, मदन गोपाल वाष्र्णेय, गिर्राज सैनी, प्रदीप सारस्वत, शशांक पचौरी, निशांत उपाध्याय, देवेन्द्र गुप्ता, कपिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, हीरेन्द्र वाष्र्णेय, डा.कुनाल वाष्र्णेय, श्याम वाष्र्णेय, अनिल बौहरे, अनूप वाष्र्णेय, शिव शंकर गुलाठी, विजय गुरू, बच्चू गोयल, एमपी पिप्पल, आरके राजू, राजकुमार पचौरी, विपुल ¨सघानिया आदि मौजूद थे।

सादाबाद : स्थानीय आगरा रोड स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भारत के जांबाज सैनिक लांसनायक हनुमनथप्पा के शहीद हो जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सभी बच्चों ने उनके निधन की जानकारी होने पर प्रार्थना करते हुये वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। बिसावर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में भी लांसनायक हनुमनथप्पा के निधन पर शोक श्रद्धंाजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक सुग्रीव ¨सह व प्रधानाचार्य चन्द्रेश चौधरी ने सियाचिन के जांबाजों के जीवन संघर्ष के बारे में बताया।

सिकंदराराऊ : लास नायक हनुमनथप्पा की उपचार के दौरान मौत से यहां भी शोक की लहर दौड़ गयी। पंत चौराहे पर युवा देश प्रेमियों ने शहीद लास नायक को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर टिंकू यादव, सौरभ जादौन, सुनील शर्मा, अजय चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, आनंद यादव, सक्षम ठाकुर, कुशल वाष्र्णेय, दिव्याशू वाष्र्णेय, पंडित तरूण, संदीप शर्मा, प्रशात भारद्वाज, प्रकाश कश्यप, आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.