Move to Jagran APP

ईट भट्ठों से वसूली के लिए आरसी जारी

संवाद सहयोगी, हाथरस : अगले महीने से ईट-भट्ठों का संचालन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में खनन विभाग उन

By Edited By: Published: Wed, 01 Oct 2014 01:42 AM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 01:42 AM (IST)
ईट भट्ठों से वसूली  के लिए आरसी जारी

संवाद सहयोगी, हाथरस : अगले महीने से ईट-भट्ठों का संचालन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में खनन विभाग उनके ऊपर बकाया रॉयल्टी की वसूली को लेकर संजीदा हो गया है। इसके लिए बकायेदार भट्ठा संचालकों के खिलाफ आरसी जारी करते हुए इनकी रिकवरी तहसील प्रशासन को भेजी है।

loksabha election banner

एडीएम उदयीराम ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में करीब 76 भट्ठा संचालकों पर करीब 20 लाख रुपये की रॉयल्टी का धन अटका हुआ है। इसकी वसूली वह तत्काल चाहते हैं। इसके लिए सभी तहसीलों को आरसी जारी करते हुए एसडीएम को इसकी वसूली तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। हाथरस में 24, सादाबाद में दस, सासनी में नौ व सिकंदराराऊ में 33 भट्ठा संचालकों पर रॉयल्टी बकाया चल रही है।

बिना सुविधा के टैक्स बढ़ा

जिले की भट्ठा एसोसिएशन ने जिला पंचायत द्वारा लाइसेंस फीस बढ़ाने का विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को वार्ता के दौरान इस मामले को जिला पंचायत की बैठक में उठाने पर ही इसके समाधान की जानकारी दी।

जिला पंचायत ने भट्ठा संचालन करने पर प्रति भटठा दस हजार रुपये टैक्स, एक हजार रुपये पेनाल्टी व 6 हजार रुपये सीपी टैक्स के नाम पर वसूले हैं। पता चला है कि इस बार लाइसेंस फीस में पांच हजार रुपये की वृद्धि करते हुए नोटिस भेजा गया है। इसे लेकर भट्ठा एसोसिएशन ने मुखर विरोध शुरू कर दिया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों को आरोप है कि जिला पंचायत द्वारा फीस के रूप में धन तो ले लिया जाता है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जातीं। इतना ही नहीं आसपास के जिलों में भी इतना शुल्क नहीं है। यह भट्ठा संचालकों के साथ नाइंसाफी है। मंगलवार को सुनवाई के लिए एमएनए हरमीक सिंह ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को बुलाया था। वार्ता के बाद इस मसले पर एमएनए ने अवगत कराया कि पूरा मामला सदन में ही तय होगा। इसीलिए उनकी मांग को जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के कमल गोयल, मुकेश दीक्षित, संजीव अग्रवाल, प्यारेलाल यादव, भगवान दास, जितेंद्र, दीपेश भार्गव सहित तमाम उद्यमी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.