Move to Jagran APP

महासमर- गैरहाजिर 43 अधिकारियों पर अब दर्ज होगी रिपोर्ट

By Edited By: Published: Sat, 19 Apr 2014 12:21 AM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 12:21 AM (IST)
महासमर- गैरहाजिर 43 अधिकारियों  पर अब दर्ज होगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, हाथरस :

loksabha election banner

आयोग व जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद निर्वाचन कार्मिक गंभीर नहीं हैं। शुक्रवार को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण में करीब तीन दर्जन पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय शामिल नहीं हुए। डीएम ने सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को लेकर मंडी समिति में प्रथम व द्वितीय पाली में मतदान के लिए प्रशिक्षण हुआ। इसमें कई पीठासीन व मतदान अधिकारी गैरहाजिर रहे। कार्मिक प्रशिक्षण प्रभारी व सीडीओ जावेद अख्तर जैदी की रिपोर्ट पर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने समस्त गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इनमें नौ पीठासीन अधिकारी, पांच मतदान अधिकारी प्रथम, आठ मतदान अधिकारी द्वितीय व 21 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं।

गैरहाजिर पीठासीन अधिकारी

-भगवान सिंह, सहायक अध्यापक, एबीएसए, सहपऊ।

-विनोद कुमार, प्रअ, एबीएसए, हसायन।

-सुरेन्द्र पाल राघव, सअ, विद्या मंदिर, मउचिरायल।

-पंकज वर्मा, सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्राधिकरण, हाथरस।

- मुनेष कुमार, एबीआरसी, एबीएसए, सहपऊ।

- हेमन्त कुमार, सअ, एबीएसए, सहपऊ।

-प्रभूसिंह सुमन, सअ, अक्रूर इंटर कालेज, हाथरस।

-किशनलाल चतुर्वेदी, प्राअ, कामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय।

- अनूप सिंह, अवर अभियंता, लघु सिंचाई, ब्लाक, मुरसान।

गैरहाजिर मतदान अधिकारी (प्रथम)

-कुमार सानू, सअ, एबीएसए, सहपऊ।

-सुनील कुमार, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी, हाथरस।

-उदयवीर सिंह, सींच पर्यवेक्षक, रामगंगा कमांड, हाथरस।

- नवनीत, सचिव, मण्डी समिति सादाबाद।

- रामप्रकाश अवस्थी, सअ,एचपी सिंह हाईस्कूल, बिसावर।

मतदान अधिकारी द्वितीय

-रोहित शर्मा, सींचपाल, सिंचाई खण्ड, हाथरस।

-राकेश कुमारी, बीएचडब्ल्यू, सीएचसी, हसायन।

-प्रभाकर तिवारी, लिपिक, स्टेट बैंक, आरती।

- मीनू गुप्ता, प्राशि, केद्रीय विद्यालय, हाथरस।

- विमल कुमारी, प्रअ., सासनी।

- पिंकी देवी, सअ, एबीएसए, हाथरस।

-इन्दिरा शर्मा, सअ, महात्मा गाधी, इंटर कालेज, हाथरस।

-दरियाब सिंह, लिपिक, इंडियन बैंक, हाथरस।

मतदान अधिकारी तृतीय

-चंद्रपाल, सअ, नगर पंचायत हसायन।

-पवन कुमार, सअ, नगर पंचायत मुरसान।

-महेश चंद्र पत्रवाहक, खंड विकास अधिकारी, सिकंदराराऊ।

-वीरू, सअ, नगर पंचायत सहपऊ।

-रमेश, सअ, नगर पंचायत हसायन।

-काली बाबू, कूप चालक, नगर पंचायत हसायन।

-रामदास, बेलदार, लोनिवि, हाथरस।

-छोटेलाल, स्वीपर/चौकीदार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल हाथरस।

-ओमप्रकाश, वाटरमैन मण्डी समिति सादाबाद।

-चेतराम, मेठ, लोनिवि, हाथरस।

-चन्दन, सअ, नगर पंचायत सहपऊ।

-अंतोले, सअ, नगर पंचायत हसायन।

- जयप्रकाश, स.अ., नगर पंचायत हसायन।

- मुन्नालाल, स.अ., नगर पंचायत पुरदिलनगर।

- जगदीश, स.अ., नगर पंचायत हसायन।

-विनोद कुमार द्वितीय, सीएमओ कार्यालय, हाथरस।

- चोखेलाल, बेलदार, पीडब्ल्यूडी, हाथरस।

- भीकंबर सिंह, बेलदार, पीडब्ल्यूडी, हाथरस।

- रवीन्द्र कुमार रावत, अमीन, लोनिवि, हाथरस।

- सुभाष बाबू सेंगर, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, एसबीआई मैंडू।

- दिनेश चंद्र शर्मा, सेवक, व्यापार कर हाथरस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.