Move to Jagran APP

बिलग्राम विकास खंड में जमकर बरसे वोट

बिलग्राम, संवाद सहयोगी : बिलग्राम विकास खंड की ग्राम पंचायत मतदान में मतदाताओं के अंदर विशेष उत्साह

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 06:43 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 06:43 PM (IST)
बिलग्राम विकास खंड में जमकर बरसे वोट

बिलग्राम, संवाद सहयोगी : बिलग्राम विकास खंड की ग्राम पंचायत मतदान में मतदाताओं के अंदर विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगना शुरू हो गई थी। किसी-किसी बूथ पर तो एक बजे तक 84 फीसद मतदान हो चुका था। ज्यादातर लोगों ने दोपहर से पूर्व ही मतदान करने में रुचि दिखाई। इसके बाद अपने कामकाज के लिए निकल गए। यही कारण रहा कि अधिकांश लोग दोपहर तक अपने मत का प्रयोग कर चुके।

loksabha election banner

समय : 9 बज कर 45 मिनट

स्थान : रोशनपुर प्राथमिक पाठशाला

यहां पर दो बूथ बने थे। बूथ संख्या 167 में 22 तथा 168 में 23 फीसद मतदान हो चुका था। मुस्लिम बाहुल्य इस गांव में नकाबपोश महिलाओं की लंबी लाइन लगी थी। पुरुष मतदाताओं का भी यही हाल था। सुबह से ही मतदान केंद्र पर भीड़ लगी थी। थक जाने के कारण कुछ जमीन पर ही बैठ गए।

समय : 10 बज कर पांच मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला हीरापुर

यहां पर 171 एवं 172 दो बूथ बने हैं। 171 पर 43 तथा 172 पर 36 फीसद मतदान हो चुका था। वोट न होने के कारण कई मतदाता परेशान नजर आए। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था।

समय : 10 बज कर 45 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला पन्योड़ा

यहां बूथ संख्या 183 पर 47 फीसद तथा 182 पर 35 फीसद वोट डाले जा चुके थे। पो¨लग बूथ के ही निकट प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ लगी थी। समर्थक वोट डालने जाते समय ही मतदाताओं को समझाते नजर आए, जिससे लोगों में नोकझोंक होती रही। तैनात पुलिस बल ने नाश्ता न मिलने की बात बताई।

समय : 10 बज कर 55 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला जफरपुर तिगावां

यहां बूथ संख्या 15 पर 43 तथा 16 पर 51 फीसद वोट पड़ चुके थे। लाइन में कम ही लोग लगे थे। एक एजेंट मतदान केंद्र के अंदर मतदान कर्मियों को मिठाई वितरण कर रहे थे। कैमरे की फ्लैश चलते ही डिब्बा बंद कर वह निकल गए।

समय : 11 बज कर 15 मिनट

स्थान : जूनियर हाईस्कूल परसोला

उप जिलाधिकारी पीपी तिवारी तथा सीओ बलवंत चौधरी मतदान का निरीक्षण कर रहे थे। मतदाताओं के पहचान पत्र चेक किए जा रहे थे। यहां बने बूथों में से 31 पर 29 फीसद, 32 पर 36 फीसद तथा 33 पर 61 फीसद वोट पड़ चुके थे। यहां पर पीएसी तैनात की गई थी।

समय : 11 बज कर 51 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला मोहनपुरवा

मतदान केंद्र के निकट लगी भीड़ से अफरातफरी का माहौल था। यहां सुबह से ही लंबी लाइन लगी थी। दो बूथ बने थे। बूथ संख्या तीन पर 61 तथा चार पर 58 फीसद वोट पड़ चुके थे।

समय : 12 बज कर 15 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला छिबरामऊ

मतदान केंद्र पर घूंघट में महिलाओं की लंबी लाइन लगी थी। एजेंट मतदान केंद्र से बाहर बैठे थे। बूथ संख्या एक पर 52 तथा दो पर 43 फीसद वोट डाले जा चुके थे।

समय : 12 बज कर 26 मिनट

स्थान : जूनियर हाईस्कूल जरसेनामऊ

दोनों मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लगी थी। समूहों में महिलाएं वोट डालने आ रही थी। पुलिस वाले स्कूल परिसर में मौजूद लोगों को बाहर खदेड़ रहे थे। यहां के बूथ संख्या पांच पर 42 तथा छह पर 61 फीसद मतदान हो चुका था।

समय : 12 बज कर 43 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला म्योरा

मतदान केंद्र के निकट ही जगह-जगह लोग ग्रुप में बैठे हुए थे। यहां के बूथ संख्या सात में 65 तथा आठ में 64 फीसद वोट डाले जा चुके थे। स्कूल परिसर में भी कुछ लोग मतदाताओं को समझाने के प्रयास में लगे थे।

समय : 12 बज कर 55 मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला पैंदापुर

पो¨लग बूथ पर पूरी तरह सन्नाटा था। एक भी मतदाता नजर नहीं आया। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि यहां सुबह ही लंबी लाइन लग गई थी। यहां बने एक मात्र बूथ 11 पर 73 फीसद मतदान हो चुका था।

समय : एक बज कर छह मिनट

स्थान : प्राथमिक पाठशाला जलालपुर

यहां के बूथ संख्या 19 पर 76 फीसद तथा 20 पर 84 फीसद मतदान हो चुका था। इसके बावजूद भी 20 नंबर बूथ पर लोग लाइन में लगे हुए थे। 19 नंबर बूथ पर सन्नाटा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.