Move to Jagran APP

धौलाना में सुनी 25 शिकायतें, निस्तारण महज दो का

हापुड़ : धौलाना के ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी अजय कुमार या

By Edited By: Published: Wed, 06 May 2015 12:41 AM (IST)Updated: Wed, 06 May 2015 12:41 AM (IST)
धौलाना में सुनी 25 शिकायतें, निस्तारण महज दो का

हापुड़ : धौलाना के ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी अजय कुमार यादव ने कुल पच्चीस समस्याएं सुनी। जिनमें से महज दो समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम ने अधीनस्थ कर्मियों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।

loksabha election banner

इस अवसर पर ककराना निवासी ओमवीर सिंह ने गांव में स्थित राजकीय नलकूप से सिंचाई की बावत शिकायत दर्ज करायी। सपनावत निवासी राजीव कुमार ने नाला निर्माण के संबंध में शिकायत की। यहीं के तेजवीर सिंह ने ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की। बझैड़ा कलां निवासी युसुफ ने कब्जा दिलाने की मांग की। नंगला छज्जु निवासी ननुवा सिंह ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने की मांग की। कपूरपुर निवासी धर्मवीर सिंह ने अवैध कब्जा के हटवाने की मांग की। सालेपुर कोटला निवासी वाकत अली ने भूमि की पैमाइश कराने की मांग की। धौलाना के दुकानदारों ने जल निकासी की मांग की। कंदौला निवासी राजकुमार सिंह ने चक मार्ग खुलवाने की मांग की। हसनपुर निवासी प्रवीण कुमार ने गेहूं की घटतौली की शिकायत की। सिवाया के पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार ने सरकारी नलकूप पर विद्युत लाइन खिंचवाने की मांग की। सुखदेवपुर निवासी राजू ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। सपनावत निवासी निवासी अमानत अली ने भूमि की पैमाईश कराने की मांग की। गांव सिखैड़ा निवासी रामवीर सिंह तोमर ने बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है। मालन देवी मेले के अध्यक्ष अतुल गहलौत व सचिव अमित राणा ने मेला स्थल की पैमाईश कराने की मांग की। इकलैड़ी निवासी मनमोहन सिंह ने भूलेखों में नाम दर्ज कराने की मांग की। शाहपुर फगौता निवासी महेंद्र सिंह ने बिजली बिल में जमा अधिक राशि को वापिस दिये जाने की मांग की है। सपनावत निवासी वीरेंद्र सिंह ने तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। धौलाना निवासी सोनू वाल्मीकि के नेतृत्व में आये लोगों ने नलकूप ठीक कराने की मांग की। छज्जुपुर निवासी राजकुमार सिंह ने दबंगों द्वारा भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। बझैड़ा खुर्द निवासी अंशु देवी ने भी अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की। करनपुर जट्ट निवासी रामरतन ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। इसी गांव के अमन सिंह ने पट्टे की भूमि की पैमाईश करके रकबा पूरा कराने की मांग की। शाहपुर फगौता निवासी यशवीर यादव ने भूमि का सीमांकन कराने की मांग की। कमरूद्दीननगर निवासी देवीशरण सिंह ने खतौनी में नाम ठीक कराने की मांग की।

इस अवसर पर सीडीओ कुणाल सिल्कू, सीएमओ डा. रेनू गुप्ता, एसडीएम कन्हई सिंह, सीओ डा. प्रवीण रंजन सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार यादव, बीडीओ योगेंद्र लाल भारती, एसओ अखिलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी पिलखुवा संजय त्यागी, डा. प्रशांत सोलंकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.