Move to Jagran APP

शिक्षणकार्य का बहिष्कार, किया प्रदर्शन

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : अटेवा पेंशन बचाओ बैनर तले लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने ब

By Edited By: Published: Fri, 09 Dec 2016 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2016 01:00 AM (IST)
शिक्षणकार्य का बहिष्कार, किया प्रदर्शन

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : अटेवा पेंशन बचाओ बैनर तले लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर शिक्षकों की आवाज को दबाने का काम किया। इस घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई। घटना को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल बंद कर दिए गए। स्कूल पहुंचे बच्चे घरों को लौट गए।

loksabha election banner

गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गजोधर प्रसाद की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। गजोधर प्रसाद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार का दिन शिक्षकों के लिए काला दिवस के रूप में रहा। प्रदेश सरकार के इशारे पर निहत्थे शिक्षकों पर पुलिस ने जिस प्रकार से लाठी चलाई उसका जवाब शिक्षक आगामी चुनाव में देगा। उन्होने शोक प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। शिक्षकों ने मरने वाले शिक्षकों के परिवार को पचास-पचास हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की। श्री विद्या मंदिर के प्रवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिन जिन सरकारों ने शिक्षकों का उत्पीड़न किया है। उनकी दोबारा सरकार नहीं बनी। दूसरी ओर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने भी विरोध प्रदर्शन कर ¨नदा प्रस्ताव पारित किया। बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि पुलिस की लाठी से मरने वाले शिक्षकों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। अगर प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा नहीं किया गया तो शिक्षक समुदाय सड़कों पर उतर कर अपनी ताकत का एहसास करने में पीछे नहीं रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबूराम चक्रवर्ती, जिला महामंत्री कमल किशोर, राम प्रकाश साहू, अवधेश कुमार, राज बहादुर, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, बलवीर आदि शिक्षक मौजूद रहे।

भरुआ सुमेरपुर, संवाद सहयोगी के अनुसार लखनऊ में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देकर शोक मनाया। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा संघ के ब्लाक इकाई ने लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। इस मौके पर डा. अरुण कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, उपेंद्र कुमार श्रीवास, राजेश कुमार, चंद्रपाल, यतीश चंद्र, कामता गुप्ता, विजयपाल ¨सह, रामबहादुर ¨सह, शिवदत्त पटेल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

गोहांड, संसू के अनुसार कस्बा के गांधी इंटर कालेज शोक सभा आयोजित करके उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शांतिपूर्व तरीके से प्रदर्शन कर रहे निहत्थे शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत पर शोकसंवेदना व्यक्त की। इस दौरान शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार कर शासन का विरोध किया।

शिक्षकों ने किया विरोध

राठ : शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे शिक्षकों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ की इकाई शाखा जीआरवी कालेज के शिक्षकों ने शहीद शिक्षकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी प्रकार फैज-ए-आम इंटर कालेज में पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीर खां की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज की ¨नदा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.