Move to Jagran APP

व्यवसायी को घेर कर जानलेवा हमला

मुस्करा (हमीरपुर) संवाद सूत्र: आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र दबंगों ने जान से मारने के इरादे से एक डीजल

By Edited By: Published: Sun, 25 Sep 2016 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2016 01:00 AM (IST)

मुस्करा (हमीरपुर) संवाद सूत्र: आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र दबंगों ने जान से मारने के इरादे से एक डीजल व्यवसायी को घेरकर हमला बोल दिया। फायरिंग भी की। अपने को किसी तरह बचाते हुए व्यवसायी ने पुलिस को फोन से मामले की सूचना दी और मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आम जनता की मदद से एक हमलावर को दबोच लिया। अन्य हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने छह नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

loksabha election banner

कस्बा बिंवार निवासी डीजल व्यवसायी रामानंद पांडेय पुत्र रामसनेही ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में बताया कि अपने छोटे भाई जयकुमार पांडेय व साला संदीप पुत्र रज्जन शुक्ला के साथ शुक्रवार की रात अपनी सफारी गाड़ी से राठ से मुस्करा होते हुए बिंवार जा रहे थे। तभी मुस्करा-बसवारी के बीच लीलावती पेट्रोल पंप के सामने एक मारुति कार ओवरटेक कर हमारी गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई। और दो बाइकों में सवार दो-दो सशस्त्र हमलावरों ने हमारी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। वह लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। आवाज सुनकर पास स्थित ढाबे में खाना खा रहे लोग ललकारते हुए घटना स्थल की ओर दौड़े। पीड़ित ने बताया कि उसने हमलावरों से गाड़ी को बचाते हुए पुलिस को फोन किया। सूचना पर एसआई पंकज सिंह, यशकरन सिंह, एसआई एसके उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से एक हमलावर मनु उर्फ प्रभात पुत्र महेश कुमार खरे निवासी पहाड़ी भिटारी थाना मुस्करा को मय असलहे के व कारतूस सहित दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि हमलावर शिव कुमार खरे, राजकुमार खरे पुत्रगण रवीन्द्र खरे निवासी कस्बा व थाना बिंवार, शैलेन्द्र कुमार पुत्र मनोज कुमार, संदीप कुमार पुत्र श्रीकृष्ण दुबे थाना निवासी एवं राजेश निगम सहित दो अज्ञात हमलावर मय असलहों के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना सत्य है यदि मौके पर पुलिस व ग्रामीण एकजुट होकर न आ जाते तो निश्चित हत्या हो सकती थी। उन्होंने बताया कि छह हमलावरों के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.