Move to Jagran APP

आज लगेगी 8714 प्रत्याशियों की किस्मत पर मुहर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा। इस चरण में पांच ब्लाको

By Edited By: Published: Tue, 01 Dec 2015 01:28 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2015 01:28 AM (IST)
आज लगेगी 8714 प्रत्याशियों की किस्मत पर मुहर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा। इस चरण में पांच ब्लाकों में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 8714 प्रत्याशियों की किस्मत पर मुहर लगेगी। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार की शाम को बूथों पर पहुंच गईं।

loksabha election banner

दूसरे चरण में कैंपियरगंज, भटहट, जंगल कौड़िया, पाली और सहजनवां ब्लाक में मतदान होने हैं। मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा। दूसरे चरण में ग्राम प्रधान के 371 पद के लिए 2572 और ग्राम पंचायत सदस्य के 4737 पद के लिए 6142 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में प्रधान पद पर कोई भी निर्विरोध नहीं चुना गया है जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2135 सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। कुल 689 पद पर एक भी नामांकन नहीं हुए हैं।

-----------

कहां कितने पद व प्रत्याशी

ब्लाक प्रधान पद प्रत्याशी सदस्य पद प्रत्याशी

भटहट 65 462 831 1550

जं. कौड़िया 89 634 1141 1647

पाली 67 427 821 732

कैंपियरगंज 86 636 1156 1720

सहजनवां 64 413 788 493

-------------

कहां कितने मतदाता

भटहट- 1,54,157

जंगल कौड़िया- 1,85,026

पाली- 1,08,476

कैंपियरगंज- 1,99,038

सहजनवां- 1,14,958

---------

चुनाव ड्यूटी से गायब कर्मियों पर मुकदमा

पोलिंग पार्टी में नामित लगभग तीन सौ मतदान कर्मियों के ड्यूटी से गायब होने के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कैंपियरगंज में सौ कर्मचारियों पर मुकदमा हुआ है।

----------

पांचों ब्लाकों में बंद रहेंगे स्कूल

मतदान वाले पांच ब्लाकों कैंपियरगंज, भटहट, जंगल कौड़िया, पाली, सहजनवां में मंगलवार को सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

-----------

मतदाता पहचान पत्र के ये होंगे वैकल्पिक दस्तावेज

जिन मतदाताओं के पास भारत निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वे पहचान पत्र के अन्य वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। इन विकल्पों में पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, किसान बही, रजिस्ट्री दस्तावेज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, विकलांगता का प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक- पोस्ट आफिस पासबुक, सांसद विधायक से जारी सरकारी पहचान पत्र, सरकारी अथवा निजी संस्थानों से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.