Move to Jagran APP

स्वच्छता का संकल्प लेने वाले कब बढ़ाएंगे कदम

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीपावली के बाद पड़ने वाले छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम के कदम अब घाटों की

By Edited By: Published: Thu, 23 Oct 2014 02:12 AM (IST)Updated: Thu, 23 Oct 2014 02:12 AM (IST)
स्वच्छता का संकल्प लेने वाले कब बढ़ाएंगे कदम

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीपावली के बाद पड़ने वाले छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम के कदम अब घाटों की ओर बढ़ चुके हैं। लालडिग्गी हनुमानगढ़ी, तकिया घाट समेत राजघाट राप्ती नदी के किनारे की एक दिन पूर्व निरीक्षण में खराब स्थिति देख नगर आयुक्त आरके त्यागी के सख्त निर्देश के बाद सफाई से लेकर निर्माण कार्य कराने में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जुटे हैं। स्वच्छता का संकल्प लेने वाले आगे आएं तो घाटों की सुंदरता बढ़ जाएगी।

loksabha election banner

हनुमानगढ़ी से होते हुए अंदर घाट को जाने वाले रास्ता पुलिया के बाद से आने-जाने लायक नहीं है। यहां मुख्य सफाई निरीक्षक पीएन गुप्त व सुपरवाइजर रामगोपाल पोकलेन से रास्ते को ठीक करा रहे थे। तकिया घाट पर अवर अभियंता मनोज श्रीवास्तव दर्जन भर से अधिक मजदूरों से ह्यूम पाइप के अगल-बगल मिट्टी पाटने में लगे रहे। इस रास्ते से ही छठ के दिन व्रती महिलाएं राप्ती नदी घाट पर जाती हैं।

बेशक, नगर निगम की पूर्णतया जिम्मेदारी है कि वह पोखरों-तालाबों पर घाटों को छठ से पहले साफ करे और उसमें पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए, लेकिन ऐसे में जब हम सभी स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का संकल्प लेकर स्वच्छता का संदेश देने निकले हैं तो पोखरों, तालाबों के घाटों की सफाई के लिए खुद कदम बढ़ाने की जरूरत है।

छठ पर एक दिन पहले तालाबों, पोखरों के घाटों पर पानी में खड़े होकर महिलाएं पहले डूबते और दूसरे दिन सुबह उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देती हैं और फिर वेदी पर पूजा-पाठ करती हैं, लेकिन इसके बाद सालभर तक छोड़ने से वार्डो में स्थित तालाब, पोखरे और घाट पूजा-पाठ करने लायक नहीं रह गए हैं। दीपावली के बाद नगर निगम के पास दिवस कार्य दिवस भी कम है। व्रती महिलाओं के रास्ते व पूजा-पाठ करने वाले स्थानों की सफाई के लिए स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का संकल्प लेने वाले निकल जाते तो श्रद्धालुओं को भी असुविधाएं नहीं होंगी।

-

हमें दें सुझाव, बताएं शिकायत

अपने क्षेत्र, मोहल्लों में स्वच्छता अभियान के बारे में यदि सुझाव, शिकायत या समस्या बताना चाहते हैं तो हमें ई मेल करें- ड्डह्यद्धद्बह्यद्ध@द्दद्मश्च.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व

--

क्या करें

- कपड़े के झोले का उपयोग करें।

- स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

- घर की तरह दरवाजा भी साफ रखें।

- घर/दुकान में कूड़ा पात्र रखें।

- कूड़ा निर्धारित स्थल पर ही फेंके।

- सड़क पर भी सफाई का ध्यान दें।

- पार्को की हरियाली बनाए रखें।

---

इनकी भी सुनिए

एडवोकेट अजय सिंह ने कहा कि पोखरों-घाटों की सफाई बहुत जरूरी है, क्योंकि छठ अब यहां दशहरा पर्व की तरह मनाया जाने लगा है।

--

ध्रुव निषाद ने बताया कि सफाई की शुरुआत अपने घर के सामने की सड़क से करें। स्वच्छता के लिए समाज में जागरुकता जरूरी है।

--

छात्र शिवम त्रिपाठी कहते हैं कि समाज को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य है। घर से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंककर डस्टबिन में डालें।

--

एडवोकेट बालेंदु दूबे कहते हैं कि अभियान को सिर्फ दिखावे तक सीमित न कर धरातल पर उतारना चाहिए। हर आदमी सफाई पर ध्यान दे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.