Move to Jagran APP

महंगाई की आंच में तप रहीं सब्जियां

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 01:16 AM (IST)Updated: Thu, 24 Apr 2014 01:16 AM (IST)
महंगाई की आंच में तप रहीं सब्जियां

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : तेज धूप और लू के थपेड़े के बीच महंगाई की आंच में सब्जियां तप रही हैं। आम आदमी मौसम और सब्जी दोनों की मार से परेशान है। ट्रांसपोर्ट नगर की थोक मंडी से लेकर मोहल्लों के फुटकर बाजार तक नागरिकों की जेब पर डाका पड़ रही हैं। इस मौसम में मांगलिक कार्यक्रम के लिए सब्जियां खरीदने वालों पर आफत ही है। वहीं गरीब तबके की थाली का प्याज भी 20-24 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है। इससे घर का किचन व स्वाद का जायका भी बिगड़ रहा है। गरम मौसम में आम उपभोक्ता महंगाई की मार झेल रहा है। आलू, प्याज, लहसुन से लेकर लगभग हर सब्जियों ने मुंह के स्वाद को कड़वा कर दिया है। वहीं किसी मंडी में अदरक 100 तो किसी मंडी में 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। लू व गर्मी के कारण सलाद खाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

सोना ही नहीं, सब्जी भी महंगी : ट्रांसपोर्ट नगर में सब्जी खरीदने पहुंचे संदीप दुबे भाव सुनकर अचरज में पड़ गए। श्री दुबे ने संवाददाता से कहा कि घर में शादी है। सोना समेत आभूषणों की खरीदारी में तो अच्छा बजट लगने की संभावना थी, लेकिन सब्जी के बाजार ने भी बजट गड़बड़ा दिया। दो-तीन दिन के पारिवारिक आयोजन में तो सब्जियों की महंगाई ने काफी परेशान कर दिया।

इनकी भी सुनिए

फुटकर व्यापारी रामरती, श्रवण, रमेश कहते हैं कि साहब! हमारी नजर में तो सब्जी के भाव ठीक ही हैं। रही बात बाजार की, तो थोक भाव से अधिक मूल्य पर न बेचेंगे तो खाएंगे क्या और कमाएंगे क्या।

यह हैं सब्जियों के भाव

सब्जी थोक फुटकर

आलू 90 20

प्याज 90 20

लहसुन 250 50

टमाटर 100 20-24

चुकंदर 75 20

परवल 250 50-60

मूली 100 25

खीरा 100 20-24

अदरक 450-500 80-100

(थोक के भाव प्रति पांच किलो व फुटकर भाव प्रति किलोग्राम है)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.