Move to Jagran APP

बसपा ने मुसलमानों को टिकट बरबाद करने के लिए दिया : आजम

बलरामपुर : कैबिनेट मंत्री सपा नेता आजम खां ने तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में शनिवार को बसप

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 11:51 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 11:51 PM (IST)
बसपा ने मुसलमानों को टिकट बरबाद करने के लिए दिया : आजम
बसपा ने मुसलमानों को टिकट बरबाद करने के लिए दिया : आजम

बलरामपुर : कैबिनेट मंत्री सपा नेता आजम खां ने तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में शनिवार को बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 100 मुसलमानों को टिकट बरबाद करने के लिए दिया है। देना था तो एक टिकट देकर ऐलान कर देती की मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसलिए सोंच समझकर मतदान करना। भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर एक भी विधायक कम हुआ तो फिर भाजपा-बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। इसलिए किसी के बहकावे में न आएं। साइकिल का बटन दबाकर मशहूद खां को विधायक बनाएं। कहाकि ¨हदुस्तान का बादशाह कब्रिस्तान और श्मशान की बात करने लगे हैं। बचपन में छोटी मुंह बड़ी बात की कहावत सुनते थे। अब जमाना बदल गया है। ¨हदुस्तान के प्रधानमंत्री बड़ी मुंह छोटी बात करने लगे हैं। कब्रिस्तान और शमशान में बांटने के लिए जहर उगल रहे हैं। मरे लोगों से हिसाब मांग रहे हैं। अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल का हिसाब बादशाह (प्रधानमंत्री जी) नहीं दे रहे हैं। पूरे देश को बैंकों में लाइन लगवाने का हिसाब नहीं दे रहे हैं। नोट बंदी से तमाम बेटियों के हाथ पीले नहीं हो सके। इसका हिसाब बेटियों के हाथ पीले नहीं हो सके। इसका हिसाब मोदी जी नहीं दे रहे है। कहा कि गाय की बात करके बादशाह धोखा दे रहे हैं। दिल्ली सहित देश के पांच सितारा होटलों में गलत व्यंजन परोसा जाता है। पहले उनको बंद करने का कदम उठाएं। भाजपा और आरएसएस के लोगों के बहकावे में न आएं। सपा धर्म, जाति की राजनीति नहीं करती है। सभी लोग एक साथ मिलकर साइकिल का बटन दबाएं। क्योंकि 2017 चुनाव 2019 का रास्ता तय करेगा। इसलिए भ्रम में न आएं। सपा ने आजम खां से पहले प्रत्याशी मशहूद खां, जिलाध्यक्ष संभल शफीक खां, जिलाध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुदास सरोज, अब्दुल अजीज, नुरुल हसन, जोखू यादव, अली हसन व बुद्धि सागर मणि तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.