Move to Jagran APP

ठंड का कहर बढ़ा, युवक की मौत

By Edited By: Published: Tue, 25 Dec 2012 12:00 AM (IST)Updated: Tue, 25 Dec 2012 12:08 AM (IST)
ठंड का कहर बढ़ा, युवक की मौत

गोंडा : हाड़कंपाऊ ठंड ने अब तो जीना मुश्किल कर दिया है। सोमवार को शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि कोहरा छट गया लेकिन गलन बढ़ने से लोग दिन भर ठिठुरते रहे। बदली छाये रहने के कारण सूर्य देव के दर्शन दिन भर नहीं हुए। ग्रामीण अंचलों में अलाव तापते नजर आए। सड़कों पर सन्नाटा रहा।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटों में ठंड से शहर कांप गया। राधाकुंड निवासी बब्लू 30 पुत्र जान मोहम्मद की ठंड लगने से मौत हो गई। तहसीलदार श्रीनेत उसके घर पहुंचे लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। श्रीनेत ने बताया कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ दिलाया जाएगा। वह बस अड्डा के पास ठेला लगाकर गुजर बसर कर रहा था। रोडवेज, जयनारायण चौराहा, चौक बाजार पीपल चौराहे पर मजदूर काम के लिए परेशान दिखे। ठंड से दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण इलाकों में अलाव नहीं जलाए गए। कस्बों में चिन्हित स्थानों पर अलाव नहीं जले। केवल नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अलाव दिख रहा है। उधर स्कूलों में अवकाश होने से बच्चों को ठंड से राहत मिल गई । वहीं कुछ निजी स्कूल खुले रहे ।

मसकनवां संवादसूत्र के अनुसार कड़ाके की ठंड के बावजूद कस्बे में अलाव नहीं जल पाए हैं। वहीं जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

इनसेट

घट रहा रोजाना तापमान

तारीख न्यूनतम अधिकतम

22 दिसंबर साढ़े सात 16 डिग्री

23 दिसंबर छह 15 डिग्री

24 दिसंबर साढ़े छह 12 ़5 डिग्री

कोहरा छाने की संभावना

गोंडा : पारे की गिरावट लगातार जारी है। सोमवार को आसमान मे बदली छाई थी लेकिन 25 दिसंबर को कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। यह जानकारी कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वैज्ञानिक डॉ उपेंद्र पाल ने दी। उन्होंने कहा कि किसान फसलों की सिंचाई जरूर करें जिससे पाला का असर न हो।

गरीबों को कंबल वितरित करने के निर्देश

गोंडा : प्रभारी डीएम एमएल पांडेय ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी तहसीलों में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित करने का निर्देश सभी एसडीएम को दिया है।

हर तहसील को मिले 1050 कंबल

गोंडा : जिले के चारों तहसील को 1050 कंबल दिये गये हैं। मनकापुर तहसील मे 465 कंबल वितरित किये गये हैं। तरबगंज तहसील में 600 कंबल वितरित किये गए। कर्नलगंज तहसील में 800 कंबल वितरित किये गए हैं।

सदर तहसील में 350 कंबल बांटे गए। एडीएम सीपीएन उपाध्याय ने बताया कि हर गांव में अत्यंत गरीबों को कंबल दिये जा रहे हैं। कंबल खरीद पर पंाच लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

आपदा राहत निधि में धन की कमी नहीं : डीएम

गोंडा : प्रभारी मंडलायुक्त व डीएम एमएल पांडेय ने बताया कि आपदा राहत कार्य के लिए धन की कमी नहीं है। आपदा राहत के लिए कंबल दिये गए है। कंबल वितरण के बाद इसकी मंाग शासन से की जाएगी। राहत कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.