Move to Jagran APP

बाहर से लिखकर आई उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ीं

गोंडा : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के कारनामों में एक और अध्याय गुरुवार को जुड़ गया। प्रथम पाली

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 11:47 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2017 11:47 PM (IST)
बाहर से लिखकर आई उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ीं

गोंडा : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के कारनामों में एक और अध्याय गुरुवार को जुड़ गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा के दौरान स्वर्गीय गोकरननाथ इंटर कॉलेज खिरईखिरवा में बाहर से लिखकर लाई गईं दो उत्तर पुस्तिकाओं को पकड़ा गया। अ और ब कॉपियां दीपक चौबे नाम का व्यक्ति लेकर पहुंचा था। दरअसल, इस परीक्षा केंद्र पर कॉपियां बाहर से लिखकर आने की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार राव को किसी ने दी थी। इसी के बाद उन्होंने परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को एलर्ट किया था। गुरुवार को जैसे ही बाहर से कॉपियां आईं, वैसे ही उन्हें सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ ही डीआइओएस व एसओ को बताया। सूचना पाकर एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, डीआइओएस रामखेलावन वर्मा आदि मौके पर गए। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक सीताराम भारती, परीक्षा प्रभारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

loksabha election banner

तमाशबीन बने रहे सब, भाग गया नकलची

गोंडा की नकल पर शिकंजा कसने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन खुद एक्शन में है। पर, एक दिलचस्प बात यह भी है कि परीक्षा केंद्र पर बाहर से लिखी कॉपियां लाने वाला शख्स दीवार कूद कर भाग गया और सब तमाशबीन बने रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस जिले की नकल पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा हो, वहां एक नकलची जिम्मेदारों के सामने से दीवार कूदकर भाग जाए और सिस्टम ताकता रहे तो फिर क्या कहियेगा।

अब तक मिले 15 नकलची

-हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में भैया हरिभान दत्त इंटर कॉलेज धानेपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट अमरजीत ¨सह ने कलाई पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाई एक परीक्षार्थी को पकड़ा। वहीं शास्त्री शिक्षण संस्थान इंका मधईपुर में इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने एक नकलची पकड़ा। दोनों की कॉपियां सीलकर भेज दी गईं हैं। अब तक 15 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

दो पर एफआइआर

-गुरुवार को डीएम के निर्देश पर फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिका का वितरण करते मिले दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें प्रश्न पत्र प्रभारी को छोड़ दिया गया। डीआइओएस ने बताया कि राम उजागर निवासी केशवपुर पहड़वा व जीआइसी में लिपिक पद पर तैनात लिपिक विवेक पर एफआइआर कराई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.