Move to Jagran APP

पांच दिवसीय गोंडा महोत्सव का रंगारंग आगाज

गोंडा: मेरा गोंडा मेरी शान नारे के साथ पांच दिवसीय गोंडा का आगाज बुधवार को शहर के शहीदे आजम सरदार भग

By Edited By: Published: Wed, 10 Feb 2016 11:52 PM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2016 11:52 PM (IST)
पांच दिवसीय गोंडा महोत्सव का रंगारंग आगाज

गोंडा: मेरा गोंडा मेरी शान नारे के साथ पांच दिवसीय गोंडा का आगाज बुधवार को शहर के शहीदे आजम सरदार भगत ¨सह इंटर कॉलेज में हुआ। कृषिमंत्री विनोद कुमार ¨सह उर्फ पंडित ¨सह व डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने आसमान में गुब्बारे छोड़ने के साथ ही शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने गांधीपार्क से सद्भावना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रामलीला मैदान से पुरानी सब्जी मंडी, पीपल तिराहा, गुड्डूमल चौराहा व एलबीएस होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। रैली में दर्जन भर से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। वहीं, ब्रह्मा कुमारी प्रजापति संस्था द्वारा मद्यपान व तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हाथों में कुपोषण मिटाने का संकल्प लिखी तख्तियां व नारे लगाये जा रहे थे। विश्व शांति सेना द्वारा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए झांकी निकाली गई। राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र राष्ट्र गीतों की धुन में कदम ताल कर रहे थे।

loksabha election banner

अमूल्य पूंजी है शिक्षा: कृषिमंत्री

- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य पूंजी है। इसलिए युवाओं को अपना भविष्य बेहतर करने के लिए मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। महोत्सव की प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण भी करना चाहिए। इससे ही व्यक्ति बुलंदियों तक पहुंचता है। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने महोत्सव पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, एडीएम त्रिलोकी ¨सह, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला, पूर्व एमएलसी रघुराज उपाध्याय, सपा जिलाध्यक्ष महफूज खां, डीएसओ विमल कुमार शुक्ल, परियोजना निदेशक वीरपाल, पीपीओ धनंजय ¨सह, डीपीसी अभयप्रताप ¨सह रमन, प्रदीप मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन अनीता सहगल ने किया।

इन विभागों ने लगाए स्टॉल

-महोत्सव में कृषि विभाग किसान, पंजीयन, गन्ना विकास, स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन विभाग राजकीय पालीटेक्निक, यूपी स्टेट एग्रो, भूमि संरक्षण, इफको, बेसिक शिक्षा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग पेयजल आदि विभागों ने स्टॉल लगाए थे।

किसानों को अनुदान पर मिला कृषि यंत्र-उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि जय अंबे स्वयं सहायता समूह सूकरखेत पसका को लेजर लैंड लेबलर मशीन की खरीद पर 1.50 लाख, वहीं तरबगंज तहसील के सुशेला गांव निवासी राजेश कुमार ¨सह को रिपर कम्बाइंडर की खरीद पर 1.25 लाख का रुपये का अनुदान दिया गया है। किसान महोत्सव में लगे स्टॉल पर कृषि यंत्र क्रय करके पहले आओ पहले पाओ की नीति पर लाभ दिया जाएगा।

महोत्सव में आज

-महोत्सव के संयोजक जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि 11 फरवरी को महोत्सव में मध्याह्न 12 बजे से राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता, सायं 5 बजे से प्रज्ञा पाठक का शास्त्रीय गायन, सायं 7 बजे से उर्मिला एंड पार्टी का लोक गीत व सायं 8 बजे अविनाश कुमार मधुर स्पेशल तथा खेल निदेशक आईएएस डा. हरिओम द्वारा शानदार गायन का कार्यक्रम किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.