Move to Jagran APP

जीवन कैंप में पहले दिन 16 हजार को मिली सेवा

गोंडा : गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुक्र

By Edited By: Published: Fri, 30 Jan 2015 11:32 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jan 2015 11:32 PM (IST)
जीवन कैंप में पहले दिन 16 हजार को मिली सेवा

गोंडा : गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को जिले के 32 उपकेंद्रों पर जीवन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं व शिशुओं का टीकाकरण कराने के साथ ही महिलाओं का जनधन के तहत खाता खोला गया। पोषाहार का वितरण किया गया। कृषि विभाग की टीम ने भी लोगों को जानकारी दी। वैसे पहले दिन ही 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को कैंप की सेवाएं देने का दावा किया जा रहा है।

loksabha election banner

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार ¨सह उर्फ पंडित ¨सह ने विकासखंड झंझरी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मन्नीपुरवा में आयोजित जीवन कैम्प स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने अपने के नजदीक के सीएचसी अथवा पीएचसी पर नहीं पहुंच पाते थे, अब उनको उनके क्षेत्र में ही स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवाएं, आंख की जांच, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, वजन माप, रक्त चाप परीक्षण, हीमोग्लोबिन सहित अन्य परीक्षण भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले में मेडिकल टीम के साथ-साथ बाल विकास एवं महिला कल्याण, पशुपालन, कृषि विभाग भी अपनी महती भूमिका निभा रहा है। मेले में उम्मेदजोत, मन्नीपुर, खिराभा, बनकटवा, सालारपुरवा, लम्बरदार पुरवा, परसापुर तथा डंड़वा कानूनगो के तमाम लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान आइसीडीएस द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया गया। मेले के उद्घाटन के दौरान एसडीएम सदर लव कुमार ¨सह, पूर्व प्रमुख साबिर अली, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरजे यादव, सीडीपीओ झंझरी बीना श्रीवास्तव, स्वास्थ्य व आइसीडीएस के कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। वजीरगंज संवादसूत्र के अनुसार मोहनपुर में पूर्व राज्यमंत्री राम बहादुर ¨सह व चन्दहा में सपा जिला सचिव रणविजय ¨सह ने फीता काटकर कैम्पों का उद्घाटन किया। कैम्प में रोगियों को निश्शुल्क परीक्षण व उपचार हुआ। कैम्पों में विषेश रूप से गर्भवती महिलाओं व पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। कैम्पों में गर्भवती महिलाओं का जीरो बैलेन्स पर खाता भी खोला गया। मौके पर नोड्ल अफसर डॉ. गयासुल हसन, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ. एसके यादव, डॉ. जीके शुक्ल, डॉ. जेके ¨सह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कर्नलगंज संवादसूत्र के अनुसार सीएचसी अधीक्षक डॉ. आफताब आलम ने बताया कि दो अलग-अलग गांवों सकरौरा व कर्नलगंज ग्रामीण में स्वास्थ्य शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। बाल विकास परियोजना की तरफ से 385 महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया गया। 27 महिलाओं के बैंक खाते का पंजीकरण व 61 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। शिविर उदघाटन ग्राम पंचायत सदस्य रामसमुझ ने फीता काट कर किया। प्रभारी बीडीओ रणजीत कुमार गुप्ता, बीडीओ अनंत कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार मौर्य एवं अशोक ¨सह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। आर्यनगर संवादसूत्र के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बा मल्लापुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सपा नेता सूरज ¨सह ने किया। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा, सीडीपीओ नीतू रावत, डॉ. आशुतोष शुक्ला, शिवकुमार, विनोद, वीरेंद्र, प्रभा श्रीवास्तव, साक्षी, आलोक पाठक, नन्कू सोनी आदि लोग मौजूद रहे। इटियाथोक सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ¨सह के नेतृत्व में दो कैंप लगाये गये। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाओं का वितरण किया गया। सीएमओ डॉ. राकेश अग्रवाल, जिला कम्युनिटी प्रबंधक डॉ. आरपी ¨सह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी देवेंद्र सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.