Move to Jagran APP

बेसलाइन सर्वे की फीडिंग में पिछड़ गया गोंडा

गोंडा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार की वेबसाइट पर परिवारों की ऑनलाइन फीडिंग में देवीपाटन मंडल

By Edited By: Published: Mon, 15 Dec 2014 11:53 PM (IST)Updated: Mon, 15 Dec 2014 11:53 PM (IST)
बेसलाइन सर्वे की फीडिंग में पिछड़ गया गोंडा

गोंडा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार की वेबसाइट पर परिवारों की ऑनलाइन फीडिंग में देवीपाटन मंडल का गोंडा जिला सबसे फिसड्डी साबित होते हुए प्रदेश में 70वें नंबर पर पहुंच गया है। जबकि श्रावस्ती जिला 36वें नंबर पर है। शासन ने बेसलाइन की खराब प्रगति के कारणों का पता लगाने के लिए राज्य स्तरीय समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य समन्वयक सोमवार को गोंडा व बहराइच जिले का दौरा करेंगे।

loksabha election banner

देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में 16.32 लाख परिवार रहते हैं। शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिवारों के बेसलाइन सर्वे की फीडिंग भारत सरकार की वेबसाइट पर कराने का निर्देश दिया था। मंडल में 16.32 लाख के सापेक्ष महज 10.60 लाख परिवारों की फीडिंग हो सकी है। 14 दिसंबर तक 58.93 प्रतिशत फीडिंग के साथ गोंडा को प्रदेश में 70वां, 63.99 प्रतिशत फीडिंग के साथ बहराइच को 64वां, 68.54 प्रतिशत फीडिंग के साथ बलरामपुर को 52वां तथा 79.37 प्रतिशत फीडिंग के साथ श्रावस्ती जिले को 36वीं रैंक मिली है। देवीपाटन मंडल में खराब प्रगति की समीक्षा के लिए शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के राज्य समन्वयक वकील अहमद को जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य समन्वयक सोमवार को गोंडा व बहराइच में एडीओ पंचायत के साथ बैठक करके फीडिंग की समीक्षा करेंगे।

मंडल में जिलेवार बेसलाइन सर्वे फीडिंग की स्थिति:

जिला लक्ष्य फीडिंग

गोंडा 567996 334702

बहराइच 552407 353477

बलरामपुर 314037 215230

श्रावस्ती 197606 156848

कुल: 1632046 1060257


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.