Move to Jagran APP

केंद्रीय योजनाओं पर रहेगी सांसदजी की नजर

By Edited By: Published: Thu, 25 Sep 2014 11:52 PM (IST)Updated: Thu, 25 Sep 2014 11:52 PM (IST)
केंद्रीय योजनाओं पर रहेगी सांसदजी की नजर

गोंडा : केंद्र में हुकूमत बदलने के बाद अब केंद्रीय योजनाओं के संचालन की निगरानी के लिए कवायद तेज हो गई है, इसके लिए गोंडा समेत अन्य जिलों में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। सुल्तानपुर में एक घराने के ही दो सांसद अध्यक्ष व सह अध्यक्ष की भूमिका निभायेंगे।

loksabha election banner

केंद्रीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक समय से पहुंचे और लोग अपने आर्थिक व सामाजिक स्तर में सुधार कर सकें, इसके लिए केंद्र सरकार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन करती है। अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व सह अध्यक्ष के रूप में सांसदों की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है, जबकि संबंधित जिले डीएम समिति के सचिव की जिम्मेदारी निभाते हैं। ये समिति हर तीन माह पर बैठक बुलाकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करके रिपोर्ट भारत सरकार को भेजती है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद भारत सरकार ने जिला अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व सह अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। सुल्तानपुर में भाजपा सांसद वरुण गांधी अध्यक्ष, जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सह अध्यक्ष की भूमिका निभायेंगे। भारत सरकार सलाहकार सांख्यिकी पीके मुखोपध्याय ने हाल ही में संबंधित जिले के डीएम को पत्र भेजकर समिति के अन्य सदस्यों का चयन करने का निर्देश दिया है। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने सीडीओ से सदस्यों को नामित करने के लिए पत्रावली तलब की है।

अनुश्रवण समिति में ये होंगे सदस्य

-विधायक, ब्लाक प्रमुख, महिला सदस्य, अनुसूचित जाति सदस्य, एनजीओ, संबंधित योजनाओं के जिलास्तरीय अधिकारी आदि।

इनकी होगी निगरानी व समीक्षा

-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

-सांसद निधि

-मनरेगा

-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

-निर्मल भारत अभियान

-पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि

-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

-राजीव गांधी खेल अभियान

-राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण

-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

-इंदिरा आवास योजना

-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना

-प्रधानमंत्री सिंचाई योजना

-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

-आइडब्ल्यूएमपी योजना

-राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि।

कौन कहां का बना अध्यक्ष व सह अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष सहअध्यक्ष

गोंडा बृजभूषण शरण सिंह कीर्तिवर्धन सिंह

बहराइच सावित्रीबाई फूले बृजभूषण शरण सिंह

बलरामपुर दद्दन मिश्र कीर्तिवर्धन सिंह

श्रावस्ती कीर्तिवर्धन सिंह दद्दन मिश्र

सीतापुर राजेश वर्मा रेखा वर्मा

फैजाबाद लल्लू सिंह हरिओम पांडेय

सुल्तानपुर वरुण गांधी राहुल गांधी

अंबेडकरनगर हरिओम पांडेय शरद त्रिपाठी

लखनऊ राजनाथ सिंह कौशल किशोर

बाराबंकी प्रियंका सिंह रावत लल्लू सिंह

रायबरेली सोनिया गांधी राहुल गांधी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.