Move to Jagran APP

आग से दलित बस्ती जली, तीन मवेशियों की मौत

By Edited By: Published: Fri, 25 Apr 2014 12:22 AM (IST)Updated: Fri, 25 Apr 2014 12:22 AM (IST)
आग से दलित बस्ती जली, तीन मवेशियों की मौत

उमरीबेगमगंज (गोंडा): बुधवार की रात बरौली ग्राम पंचायत के मजरा जमादार पुरवा दलित बस्ती में अचानक लगी आग से 47 घर जल गए। आग से तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। आग से सैकड़ों लोग बेघर हो गए। करीब दस लाख की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है।

loksabha election banner

बरौली ग्राम पंचायत के मजरा गौरी जमादार पुरवा में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू करने का जतन सोचते तब तक आग ने कई घरों को एक साथ चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े बारह बजे एक घर से निकली चिंगारी ने घरों को चपेट में ले लिया। यह मजरा दलित बस्ती है। आग से सुरेंद्र, आनंद, रामपाल, छत्रपाल, चंद्र पाल, रतीपाल, पप्पू, बाबादीन, जोखू, सकलराज, शालहर, जगदीश, लल्ला, अमिरका, राजाराम, रामचंद्र, राजेंद्र, शिवकुमार, राघव, मुंशीलाल, देवी प्रसाद, लल्लू, हरिश्चंद्र, भवानीदीन, मंगल, कोमल, रामदीन, रामसूरत, सालिकराम, रामफेर, अघारे, शिवबहादुर, राजकुमार, लखनपाल, कौशल, संजय, गनेश, महेश, सुरेश, जगदम्बा, नंगू, काकिा, ओम प्रकाश, शंभू, महराई, श्रीराम समेत 47 घर जले गए। तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने बताया कि पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया है।

जयप्रभाग्राम संवादसूत्र के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा कर्मडीह गांव में आग लगने से प्रहलाद, अमरेश, बदलू व प्रेम नरायन के घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

मनकापुर संवादसूत्र के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनूपुर निवासी बमबहादुर व गंगा प्रसाद का एक-एक एकड़ गेहूं की फसल, अजय कुमार की तीन एकड़, राजकुमार का एक एकड़ व जग्गी का तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। वही बगल के गांव तेंदुआ कला निवासी राजीव शुक्ल का 12 बीघा गन्ना जल गया। ग्राम प्रधान मेहीलाल ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.