Move to Jagran APP

28 को जिले में पहुंचेगी 84 कोसी परिक्रमा

By Edited By: Published: Fri, 25 Apr 2014 12:20 AM (IST)Updated: Fri, 25 Apr 2014 12:20 AM (IST)
28 को जिले में पहुंचेगी 84 कोसी परिक्रमा

परसपुर(गोंडा): त्रेतायुग में राजा दशरथ द्वारा की गई पुत्रेष्टि यज्ञ स्थली मखभूमि मखौड़ा जिला बस्ती से 16 अप्रैल से शुरू हुई अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा कई जिलों को पारकर 28 अप्रैल को गोंडा जिला के परसपुर क्षेत्र में प्रवेश करेगी परंतु चुनाव की सुनामी में परिक्रमा की गूंज दबी पड़ी है। प्रशासन द्वारा पखवारा भर पूर्व से ही की जाने वाली तैयारी इस बार धरातल पर नहीं दिखाई दे रही है जिससे परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ेगी।

loksabha election banner

चौरासी कोसी परिक्रमा का जत्था अब गोंडा में आने वाला है। बात यदि तैयारियों की हो तो प्रशासन से ज्यादा भगवान का ही सहारा है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चौरासी कोसी परिक्रमा 28 अप्रैल को बाराबंकी जनपद से घाघरा नदी पार कर गोंडा में प्रवेश करेगी। इनका जिले में पहला पड़ाव बहुअनमदार मांझा के विजयगंज के दुलारेबाग में पड़ेगा। जिले में नौ पड़ाव पड़ेगा। अयोध्या के महंत गयादास की अगुवाई में 16 अप्रैल से मखभूमि मखौड़ा से शुरू हुई परिक्रमा बस्ती, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर व बाराबंकी जिला के बाद 12वें दिन घाघरा नदी नाव से पार कर जिले में प्रवेश करेंगे। परसपुर क्षेत्र के छह पौराणिक स्थलों पर परिक्रमा करने के बाद साधू संत प्रत्येक स्थल पर पड़ाव डालेंगे। इनमें दुलारे बाग, ब्रह्मचारी चौराहा पंचवटी, जंबूदीप, तुलसीजन्मभूमि राजापुर, नरहरि आश्रम, सूकर खेत, भैरवदास कुटी, वृंदावन व तिवारी बाजार का शिवमंदिर शामिल है। इनका जत्था बहुअनमदारा मांझा, चरसड़ी, शिवगढ़, नरायनपुर जैसिंह, नरायनपुर ललक, भौरीगंज, राजापुर, नंदौर, पसका, खैरा गांव होकर गुजरेगा परंतु प्रशासन ने अभी तक कोई तैयारी नहीं शुरू की है। जिन गांवों से होकर परिक्रमा गुजरेगा प्रशासन से ज्यादा तो उन गांवों के ग्रामीण इनके स्वागत के लिए उत्साहित दिखे। स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए लोग धन इकट्ठा कर रहे हैं। परिक्रमा में दो बार जिले के राजस्व अधिकारी उदयशंकर उपाध्याय स्वयं शामिल थे। उस समय उनके मताहत कर्मचारी परिक्रमा मार्ग का दिशा निर्देश बोर्ड लगवाने व तैयारी में जुट जाते थे। उनका तबादला गैर जनपद हो जाने से प्रशासन आंख कान मूंदे बैठा हुआ है और परिक्रमा भगवान भरोसे है।

जिले के नौ पड़ाव स्थल

दिनांक पड़ाव स्थल

28 अप्रैल दुलारेबाग बहुअनमदारा माझा

परसपुर

29 अप्रैल जम्बूदीप दर्शन, तुलसी जन्मभूमि

राजापुर परसपुर

30 अप्रैल नरहरि आश्रम सकूरखेत परसपुर

01 मई वृंदावन खैरा पुरबिहनपुरवा परसपुर

02 मई सेमरा गांव गंगाराम भगरा

उमरीबेगमगंज

03 मई वाराही देवी उमरीबेगमगंज

04 मई यमदग्नि आश्रम जमथा तरबगंज

05 मई पहलवान वीर मंदिर नवाबगंज

06 मई रेहली प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.