Move to Jagran APP

चयनित हुए चालीस लोहिया गांव

- प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी व डीआरडीए को भेजी सूची - कार्ययोजना तैयार करने में जुटे सभी संबं

By Edited By: Published: Fri, 24 Jun 2016 11:18 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2016 11:18 PM (IST)

- प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी व डीआरडीए को भेजी सूची

loksabha election banner

- कार्ययोजना तैयार करने में जुटे सभी संबंधित विभाग

जागरण विशेष..

कृपया कैरिकेचर लगाएं

गाजीपुर : काफी प्रतीक्षा के बाद जिले में वर्ष 2016-17 के लिए चालीस लोहिया गांवों के चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी सूची प्रभारी मंत्री और समाज कल्याण, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग मंत्री रामगो¨वद चौधरी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को भेज दी। हालांकि इसमें कुछ लिपकीय त्रुटियां हैं, उसमें सुधार के लिए प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा गया है।

समाजवादी पार्टी ने 2012 में सत्ता में आने के बाद गांवों का आर्थिक सामाजिक सर्वे करवाया और जिले में पिछड़े 513 गांवों को पिछड़े गांव के रूप में चिह्नित किया गया। इसमें से स्थित के आधार पर गांवों को अंक दिए गए थे और इसी 513 की सूची में से पांच सालों में 192 गांवों का लोहिया गांव के रूप में चयन कर उनका विकास करना था। अब तक चार वित्तीय सत्र में 152 गांवों का चयन कर उनका विकास कार्य चल रहा है। यह अंतिम सत्र के गांव हैं जिनका इस बार चयन किया गया है।

लोहिया गांवों की सूची.

- बाराचवर ब्लाक की दो ग्रामसभा मोहम्मदपुर व डेहमा। कासिमाबाद ब्लाक की तीन ग्रामसभा मुसल्हपुर, शहवाजपुर रेंगा और टोडार। भांवरकोल ब्लाक की दो ग्रामसभा शाहपुर और महेशपुर। मुहम्मदाबाद ब्लाक की दो ग्रामसभा हरिपुर व महरूपुर। जमानिया ब्लाक की तीन ग्रामसभा जगदीशपुर, चवरी व शाहपुर लठिया। रेवतीपुर ब्लाक की एक ग्रामसभा डारीडीह। बिरनो की तीन ग्रामसभा बेदौली, बहलोलपुर व रायपुर। मरदह ब्लाक की तीन ग्रामसभा मड़ही, दीवानपट्टी व सुदया। करंडा ब्लाक की दो ग्रामसभा धितुआं व बेरासो। देवकली ब्लाक की तीन ग्रामसभा इमिलिया, शराय शरीफ व पट्टी चितौली। सदर ब्लाक की तीन ग्रामसभा जंजीरपुर, चकहुसैन व बयेपुर। सैदपुर ब्लाक की तीन ग्रामसभा जीयनचक, लूड़ीपुर व नसीरुद्दीनपुर। सादात ब्लाक की दो ग्रामसभा पहाई व खाजेपुर। जखनियां ब्लाक की दो ग्रामसभा महारबुजुर्ग व खुदाबख्सपुर। मनिहारी ब्लाक की एक ग्रामसभा गांव चकदाउद।

सूची में है कई गड़बड़ियां.

- प्रभारी मंत्री द्वारा जारी की गई सूची में कई गड़बड़ियां हैं। इसमें बाराचवर ब्लाक की ग्रामसभा मोहम्मदपुर, बिरनो ब्लाक की ग्रामसभा बैदौली व कासिमाबाद ब्लाक के टोड़ार का नाम सूची में दो-दो बार आ गया है। वहीं

दो ग्रामसभाओं धनईपुर व तिवारीपुर का ब्लाक नहीं दिया गया है। यही नहीं इसमें छह ऐसी ग्राम सभाएं शामिल हैं जो यहां से भेजी गई सर्वे सूची में शामिल ही नहीं हैं और इनका नाम राजनैतिक दबाव या अन्य किन्ही कारणों से नियमों का उल्लंघन करके डाल दिया गया है। इन छह गांवों में मोहम्मदपुर, हरीपुर, सरायशरीफ, धनईपुर, तिवारीपुर व बयेपुर शामिल हैं। इन गांवों को सूची से बाहर निकाल कर अन्य पात्र गांवों को सूची में शामिल किया जाएगा।

विभागों से मांगी जाएगी कार्ययोजना

- लोहिया गांवों की सूची प्राप्त हो गई है। हालांकि इसमें कुछ गड़बड़ियां हैं, उसे दुरुस्त करने के लिए प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा जा रहा है। इसके बाद संबंधित सभी विभागों के साथ बैठक कर उनसे कार्ययोजना तैयार कराई जाएगी। इसके बाद विकास कार्य शुरू कराया जाएगा। - राकेश कुमार पांडेय, डीडीओ व प्रभारी लोहिया गांव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.