Move to Jagran APP

वसंत पंचमी की रही चहुंओर धूम

गाजीपुर : वसंत पंचमी की जनपद में शनिवार को चहुंओर धूम रही। शहरी व ग्रामीण इलाकों में आकर्षक पंडाल

By Edited By: Published: Sat, 24 Jan 2015 07:16 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jan 2015 07:16 PM (IST)
वसंत पंचमी की रही चहुंओर धूम

गाजीपुर : वसंत पंचमी की जनपद में शनिवार को चहुंओर धूम रही। शहरी व ग्रामीण इलाकों में आकर्षक पंडालों में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर पूरे उत्साह से पूजन-अर्चन किया गया। इन पंडालों में वाग्देवी की अराधना का क्रम दिनभर चलता रहा। मां के जयकारे से पंडाल गूंज उठे। विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा हुई। जगह-जगह होलिका की स्थापना भी लोगों ने धार्मिक विधिविधान से की।

loksabha election banner

बिराइच स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में सरस्वती पूजा का पर्व धूम से मनाया गया। नगर के माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल प्रकाशनगर में मां सरस्वती की आरती उतारी गई। तुलसीसागर स्थित गौरीशंकर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के मौके पर पूजा के साथ वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। संस्थापक राजेश्वर सिंह, आराधना सिंह, सरिता, अरविंद, तनु राय आदि थे। राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों ने सरस्वती पूजा धूम से मनाई गई। इस मौके पर सुखबीर एग्रो के महाप्रबंधक एमएल अरोड़ा ने बच्चों में गर्म कपड़े वितरित किया। नेवादा स्थित एसएस पब्लिक स्कूल, पीरनगर स्थित जीसी कोचिंग, जमानियां मोड़ स्थित ब्राइट कोचिंग, मालगोदाम रोड स्थित चंद्रावली शिक्षा निकेतन, पीरनगर स्थित माउंट लिटरा स्कूल, जंगीपुर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल, महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल एवं अंधऊ स्थित एनएन गुरुकुल स्कूल में सरस्वती पूजा धूम से मनाई गई। गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से धूमधाम से सरस्वती पूजा की गई। रौजा स्थित केसीएमसी कोचिंग एवं फुल्लनपुर स्थित समर्पण कालेज आफ मैनेजमेंट में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। जंगीपुर : शिवकुमार इंटर कालेज, एमके कुरैशी इंटर स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कूल, मार्टिन पब्लिक स्कूल, अलगदीर पब्लिक स्कूल, संत गणीनाथ पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं एसवीएन पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की पूजा की गई। करकापुर स्थित रामकिशुन इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव एवं सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। इसमें घुरहू कन्नौजिया, यमुना यादव, नंद कुमार, रामवृक्ष आदि थे। सैदपुर : नगर सहित ग्रामीण अंचलों में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सादात : वृंदावन स्थित बालकृष्ण यति इंटर कालेज में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया। शेषनाथ सिंह, सुभाष सिंह, देवेंद्र सिंह, दौलतनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनी। प्रबंधक विजय कुमार सिंह, अमित सिंह, प्रतिमा शर्मा, सुधाकर मौजूद थे। डढ़वल स्थित बटुक स्मारक महाविद्यालय डढ़वल में भी सरस्वती पूजन किया गया। सुमन सिंह मौजूद थे। शादियाबाद : सरस्वती पूजन स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया। नंदगंज : स्थानीय बाजार, बरहपुर, नैसारे, श्रीगंज, दौपुर आदि गांवों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। खानपुर : स्थानीय बाजार व ग्रामीण अंचलों में सरस्वती पूजन पर प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। मुहम्मदाबाद : नगर सहित पूरे इलाके में जगह-जगह पंडालों में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन शुरू किया गया। नगर के शाहनिन्दा, शैव टोला, तिवारीटोला, चौक, कोट मुहल्लों के अलावा तिवारीपुर, बैजलपुर, बसाउकापुरा, अहिरौली, तमलपुरा सहित विभिन्न गांवों में युवकों ने सरस्वती पूजा किया। लौवाडीह : स्थानीय गांव के अलावा जोगा मुसाहिब, मलिकपुरा, चांदपुर आदि गांवों में युवकों ने सरस्वती प्रतिमा रखकर पूजन अर्चन किया। भांवरकोल : कुंडेसर, शेरपुर, वीरपुर, सुखडेहरा, लोचाइन, पंडितपुरा, बदौली, मनिया आदि गांवों में पंडालों में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई। मलसा : सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। शिव मंदिर शिक्षा निकेतन बेटाबर के बच्चों ने झांकी निकाली। मनिहारी : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो मे मां सरस्वाती की प्रतिमा का पट खोले गए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वाती की पूजा प्रारम्भ हुई। ग्राम पंचायत लालपुरहरी के मदारपुर गांव में डा. पीएन सिंह, सचिन यादव, रामपुर बलभद्र व बृजकिशोर दुबे पियूष यादव आदि थे। ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती का पूजनोत्सव मधुबन, मलिकपुरा, सिखड़ी, पहेतिया, बुर्जुगा, हरधना आदि क्षेत्रो मे धूम धाम से मनाया गया। देवकली : देवकली, पियरी, मौधिया, सौरी, कुसुम्ही कलां, बासूपुर, मुडियार, पहाड़पुर आदि गांवों में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। रेवतीपुर : सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के युवकों में उत्साह देखा गया। दुल्लहपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती पूजन की धूम रही। श्री विक्त्रमा चौबे संस्कृत महाविद्यालय देवा, ओम मां आदि शक्ति केबी पब्लिक स्कूल देवा, न्यू मार्डन स्कूल जलालाबाद, मां शारदा जलालाबाद, हर्ष पब्लिक स्कूल जलालाबाद, बीएनवी पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर आदि विद्यालयों में मूर्ति स्थापना कर पूजन किया गया। सुहवल : महादेवा चट्टी पर आदर्श नवयुवक मंगल दल की ओर से सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.