Move to Jagran APP

तापमान गिरा, शीतलहर ने दी दस्तक

गाजीपुर : मौसम का मिजाज अब शीतलहर की ओर बढ़ चला है। मंगलवार को गलन एवं ठंड में इजाफा हुआ। सुबह से

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 01:00 AM (IST)
तापमान गिरा, शीतलहर ने दी दस्तक

गाजीपुर : मौसम का मिजाज अब शीतलहर की ओर बढ़ चला है। मंगलवार को गलन एवं ठंड में इजाफा हुआ। सुबह से शाम तक बादल छाए रहे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से तापमान गिर गया। रह-रह कर चलती हवा शरीर के अंदर तक वार करती रही। कोहरे के कारण वाहन हेडलाइट के सहारे रेंगते रहे। पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन का लोग इंतजार करते रहे। कोहरा होने के कारण लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें विलंबित रहीं।

loksabha election banner

मौसम के तेवर को देखते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकले। तापमान में गिरावट के कारण सुबह देर तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। छोटे बच्चे स्कूल नहीं गए। सड़कों पर रिक्शा एवं ठेलागाड़ी की उपस्थिति नाममात्र रही। ट्रेनें विलंबित होने के कारण लोग स्टेशन परिसर में ठंडी हवा से ठिठुरते रहे। घर से बाहर निकले लोग काम छोड़कर अलाव की गर्मी से राहत लेते रहे। अचानक तापमान के गिरने से शीतलहर ने दस्तक दे दी है। जरूरी काम से बाहर निकले लोगों ने अपने को गरम कपड़ों में पूरी तरह से लपेट लिया। बाइक सवारों को बर्फ सी हवा चुभती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हैं। उनका मानना है कि तापमान अगर गिरा तो फसलों को पाला मार सकता है। दिलदारनगर : बीते सोमवार की शाम हुई बारिश का असर दूसरे दिन सुबह देखने को मिला। सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। लोग अपने अपने घरों मे दुबके रहे। स्कूली बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचे। ठंड का असर बाजार पर भी पड़ा। ग्रामीणों की भीड़ खरीदारी के लिए बाजारों मे कम रही। वही कई दुकानें बंद थीं। नगर पंचायत की ओर से अलाव के नाम पर महज खानापूर्ति की गई। शाम तक बाजार मे चहल पहल कम रही।

गिर गया अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान काफी गिर गया है। शीतलहर की शुरूआत हो चुकी है। न्यूनतम 11.8 एवं अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह की सौ एवं शाम की आद्रता 89 फीसद दर्ज की गई है।

-मदन गोपाल दत्त, उपप्रेक्षक, वेधशाला पीजी कालेज।

नाममात्र दिखे अलाव

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रोडवेज एवं जिला अस्पताल के पास जले अलाव की लकड़ी समाप्त होने से लोग कागज जलाकर गर्मी लेते रहे। सिटी स्टेशन परिसर में नगरपालिका की ओर से गिरी लकड़ी को जलाकर ठेला, खोमचा एवं यात्री चारो ओर घेर कर बैठे थे।

नहीं हो रही व्यवस्था

मुहम्मदाबाद : गलन और ठिठुरन से लोग बेहाल हैं। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में अभी कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। पूरे दिन भगवान भाष्कर का दर्शन नहीं हो सका। सोमवार की शाम को अलावलपुर व कासिमाबाद आदि इलाकों में तेज बारिश होने से खेतों में पानी लग गया। इससे फसलों के नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। ठंड से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। समय में परिर्वतन न होने से बच्चों को सुबह ही तैयार होकर विद्यालय के लिए निकलना पड़ रहा है।

ठिठुरते रहे यात्री

दिलदारनगर : कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया। इससे अप व डाउन में ट्रेनें घटो देरी से पहुंची, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा। प्लेटफार्म पर घटों बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। पैनल रूम व पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के आने की जानकारी के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी। यात्री रेलवे के परिचालन व्यवस्था को कोस रहे थे।

विलंबित रही ये ट्रेनें

दिलदारनगर : हावड़ा अमृतसर मेल व सीमाचल 11, कोलकाता- आनंद विहार नौ, फरक्का आठ, ब्रह्मापुत्र तीन, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घटा देरी से पहुंची। वहीं डाउन में सोमवार की रात 8.40 बजे पहुंचने वाली सीमाचल एक्सप्रेस सुबह सात बजे आई। डाउन में ही तूफान सात, मगध पांच, आनद बिहार- कोलकाता छह, ब्रह्मपुत्र दो, फरक्का एक्सप्रेस दस, कुर्ला-पटना दो घटे देरी से पहुंची।

पैसेंजर ट्रेन बनी रही सहारा

दिलदारनगर : दैनिक यात्रियों के लिये गहमर, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली, जमानिया, धीना, सकलडीहा, मुगलसराय, बक्सर जाने के लिये पैसेंजर ट्रेन सहारा बनी। यात्री पैसेंजर ट्रेन से ही गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हो गए।

बोले यात्री..

दिलदारनगर : कमलेश, अर्चना, राजू, विवेक, विकास आदि ने बताया कि प्रतिदिन अप व डाउन मे ट्रेन विलंब से पहुंचने के कारण यात्रा मे भारी परेशानी हो रही है। रेल प्रशासन ट्रेनों को समय से चलाने के लिए कोई प्रयास यात्री हित में नहीं कर रहा है।

बोले यातायात निरीक्षक..

दिलदारनगर : यातायात निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। रेल पटरियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। दिलदारनगर व कछुमन के बीच डबल सिग्नल होने के कारण पटाका का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। गैंगमैनो से रेल पटरियों का पेट्रोलिंग कराई जा रही है। सुबह रेल पटरी का तापमान 12 एवं शाम में 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.