Move to Jagran APP

तैनाती स्थल का हुआ रैंडमाइजेशन

By Edited By: Published: Wed, 09 Apr 2014 08:44 PM (IST)Updated: Wed, 09 Apr 2014 08:44 PM (IST)
तैनाती स्थल का हुआ रैंडमाइजेशन

गाजीपुर : लोकसभा चुनाव में तैनात होने वाले मतदान कर्मियों एवं माइक्रोआब्जर्वर के तैनाती स्थल का रैंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने एनआइसी के वीडियो हाल में मतदान कार्मिकों का कंप्यूटर में रैंडमाइजेशन कराया गया। साथ ही माइक्रोआब्जर्वर का भी रैंडमाइजेशन किया गया। मतदान कर्मियों का किस मतदान केंद्र पर तैनाती होगी वह नियुक्ति के समय पता लग पायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामअवतार, उपजिलाधिकारी सदर विशाख, उप श्रमायुक्त अनय मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

दस को निकलेगी जागरुकता रैली

- मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रैली निकलेगी। रैली राइफल क्लब सभागार से शुरू होगी। शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे। 11 बजे रैली राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग पहुंच कर आम सभा के रूप मे परिवर्तित हो जाएगी। यहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा केंद्र एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चन्द्र श्रीवास्तव रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक उपजिलाधिकारी सदर विशाख हैं।

अब तक 44 मुकदमें हुए दर्ज

लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अब तक 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संहिता का पालन कराने के लिए जनपद में गठित उड़न दस्ता एवं स्टैटिक सर्विलास टीम सक्रिय है। वह सभी जगहों पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की हर गतिविधि पर नजर लगाए हुए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता द्वारा देशी शराब, पोस्टर, पंपलेट, कैलेंडर, स्टीकर आदि पकड़े गये हैं। इसमें समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं भाजपा के मनोज सिन्हा आदि पर कुल 22 मुकदमे किये गये हैं। चेतावनी दी गई है कि चुनाव आचार संहिता का कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

मिला आपत्तिजनक साहित्य

जखनियां : स्थानीय कस्बे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आपत्तिजनक साहित्य मिला है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम भानु प्रताप सिंह से मिला और उन्हें बरामद साहित्य सौंपा। मांग की गई कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में गंगाधर पांडेय, परशुराम, अनिल कुमार सिंह एवं राजेंद्र पांडेय शामिल थे।

दर्ज कराएं उपस्थिति

चुनाव ड्यूटी के लिए जो होमगार्ड उपस्थित नहीं होगा उसे संस्था से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस आशय का निर्देश जिला कमांडेंट जेके रायजादा ने बुधवार को दिया। कहा कि सभी होमगार्ड के जवान चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीसी के पास उपस्थिति दर्ज कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.