Move to Jagran APP

जाम की समस्या का होगा काम तमाम

By Edited By: Published: Wed, 16 Jan 2013 09:53 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2013 09:55 PM (IST)
जाम की समस्या का होगा काम तमाम

मुख्य संवाददाता, गाजियाबाद

loksabha election banner

गाजियाबाद में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या का समाधान करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और उसके अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कमर कस ली है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को 219 करोड़ रुपये के विकास कार्यो को अवस्थापना विकास निधि की बैठक में मंजूरी दे दी।

जीडीए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में पूरा ध्यान महानगर एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकासपरक योजनाएं तैयार की गई हैं। एनएच-58 पर जाम से राहत दिलाने के लिए एनएच-58 पर हिंडन नदी के किनारे दो लेन का नया पुल तैयार किया जाएगा। इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पुल को सीधे हिंडन पुश्ता रोड से जोड़ा जाएगा। हिंडन पुश्ता रोड पर रेलवे पुल के नीचे अंडर पास निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एनएच-24 पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए हिंडन नदी के बंद पर छिजारसी से बैराज तक सड़क दो लेन बनाई जाएगी। इससे छिजारसी कट पर जाम से राहत मिलेगी। प्राधिकरण ने वैशाली मेट्रो पर मल्टी लेबल पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया। उस पर 35 करोड़ रुपये व कलक्ट्रेट परिसर में मल्टी लेबल पार्किंग पर 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। उसके लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

बैठक में जीडीए सचिव आरके सिंह, नगर आयुक्त जितेन्द्र सिंह, जीडीए के मुख्य अभियंता डीआर यादव, अपर जिलाधिकारी नगर इन्द्र विक्रम सिंह, जल निगम के अधीक्षण अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-----------

महत्वपूर्ण प्रस्ताव

-राजेंद्रनगर स्थित लोहिया पार्क के सामने नाले की मरम्मत एवं इंटर लॉकिंग का कार्य : 25 लाख रुपये

-राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में लोहिया पार्क से लोनी रोड तक सड़क का सुदृढ़ीकरण : 50 लाख रुपये

-एनएच-58 पर मेरठ रोड तिराहे से राजनगर एक्सटेंशन चौराहे तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण का कार्य : 12 करोड़ रुपये

-महेंद्रा शोरूम से लोहियानगर पुलिस चौकी होते हुए राम चमेली चड्ढा स्कूल तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने पर : 2 करोड़ 30 लाख रुपये

-लोहियानगर कालोनी स्थित लोहिया पार्क के सौंदर्यीकरण : 14 लाख रुपये

-वैशाली सेक्टर-04 स्थित व्यावसायिक क्षेत्र में दो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण : 12 लाख रुपये

-डासना विकास क्षेत्र के अंतर्गत दूधिया पीपल डासना से इनायतपुर एवं कुड़िया गढ़ी होते हुए रघुनाथपुर एवं पूठी तक सड़क का निर्माण कार्य : 2 करोड़ 62 लाख रुपये

-यूपीपीसीएल को 400 केवीए के 6 ट्रांसफार्मर देना : 42 लाख रुपये

-राजनगर सेक्टर-7 व 8 स्थित ग्रीन बेल्ट में विकास कार्य : 90 लाख रुपये

-कलक्ट्रेट परिसर में मल्टी लेबल पार्किग का निर्माण : 13 करोड़ रुपये

-लोनी रोड के टीला शाहवाजपुर चौक तक पाइप लाइन रोड की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य : 3 करोड़ 25 लाख रुपये

-इंदिरापुरम में एनएच-24 के पूरब व पश्चिम दिशा में खोड़ा कालोनी के पास सड़क व नाली का निर्माण : 3 करोड़ 70 लाख रुपये

-लोनी क्षेत्र में खजूरी पुस्ता रोड डीएलएफ स्थित एमएम रोड की नाली, पुलिया एवं सड़क सुदृढ़ीकरण : 1 .8 करोड़ रुपये

-करन गेट चौकी से शालीमार गार्डन रोड तक नाला एवं सड़क सुदृढ़ीकरण : 3 .54 करोड़ रुपये

-ठाकुरद्वारा तिराहे से मजार तक जीटी रोड के किनारे नाली का निर्माण एवं सड़क सुदृढ़ीकरण : 80 लाख रुपये

-अग्रसेन भवन के सामने से रिलायंस जोन गोल चक्कर होते हुए रोहन एजेंसी तक सड़क सुदृढ़ीकरण : 2 .70 करोड़ रुपये

-चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ रोड तिराहे पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण : 40 लाख रुपये

-जीटी रोड एवं एनएच-24 को जोड़ने वाली सड़क हिंडन तट कैनाल के समानांतर के एलाइनमेंट में हिंडन रीवर ट्रैक पर आरयूबी एवं सड़क निर्माण कार्य : 11 करोड़ रुपये

-गाजियाबाद शहर में आवश्यकतानुसार प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण, प्रमुख मार्गो पर टूटे डिवाइडरों की मरम्मत, आवश्यक साइन बोर्ड लगाने का कार्य : 2 करोड़ रुपये

-गाजियाबाद विकास क्षेत्र में पार्को की मरम्मत : 2 करोड़ रुपये

-आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में पांच एकड़ भूमि पर पार्क का विकास : 3 करोड़ रुपये

-वैशाली मेट्रो स्टेशन के समीप मल्टी लेवल पार्किग का निर्माण कार्य : 35 करोड़ रुपये

-हिंडन नदी के बंद पर छिजारसी से बैराज तक सड़क के दो लेन का निर्माण : 22 करोड़ रुपये

-जीटी रोड हिंडन नदी पर दो लेन नए चौथे पुल का निर्माण कार्य : 30 करोड़ रुपये

-राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मुरादनगर क्षेत्र में तीन किलोमीटर को चार लेन से छह लेन करने का कार्य : 14 .37 करोड़ रुपये

-मोदीनगर में विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में गलियों एवं सड़कों के सुधार एवं नालियों का कार्य : 4 करोड़ रुपये

-गाजियाबाद शहर में स्थित विभिन्न स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट एवं टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण : 1 करोड़ रुपये

-मधुबन बापू धाम आवासीय योजना में नौ दुकानों एवं 2 क्योस्क का निर्माण कार्य : 11.5 करोड़ रुपये

-राजेंद्रनगर सेक्टर-2 ईएसआइ अस्पताल से जीटी रोड तक सड़क का सुदृढ़ीकरण व नाले का निर्माण : 80 लाख रुपये

-एनएच-58 से हिंडन एयर फोर्स चौराहे तक करहेडा रोड का विस्तार एवं नाले का निर्माण कार्य : 18 करोड़

-भोपुरा तिराहे से दिल्ली बोर्डर तक सड़क निर्माण में बाधक, विद्युत लाइन शिफ्टिंग : 12 करोड़ रुपये

-राजनगर में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में आ रही विद्युत लाइनों एवं सब स्टेशनों की शिफ्टिंग का कार्य : 4 करोड़ रुपये

-नेहरूनगर स्थित नेहरू स्टेडियम के पास सड़कों की मरम्मत एवं इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने एवं नालियों का निर्माण : 5 करोड़ रुपये

-हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण : 20 करोड़ रुपये।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.