Move to Jagran APP

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कैफियत एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, टूंडला (फीरोजाबाद): मंगलवार तड़के कानपुर रेल खंड पर कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होन

By Edited By: Published: Tue, 14 Feb 2017 07:29 PM (IST)Updated: Tue, 14 Feb 2017 07:29 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कैफियत एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कैफियत एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, टूंडला (फीरोजाबाद): मंगलवार तड़के कानपुर रेल खंड पर कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रैक पार करते समय ट्रेन के आगे बैलों का झुंड आ गया, जिससे आधा दर्जन से अधिक बैलों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इंजन में मांस के लोथड़े फंसने से ट्रेन रोकी गई, जिसके चलते अप लाइन करीब डेढ़ घंटा प्रभावित रही। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया।

loksabha election banner

घटना तड़के करीब सवा चार बजे की है। कानपुर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली अप लाइन की कैफियत एक्सप्रेस जैसे ही कौरारा व शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची। तभी गेट नंबर 48 के बगल से एक किसान अपने बैलों को ट्रैक पार कराने लगा। बैलों के झुंड को ट्रैक पर देख चालक के हाथ-पैर फूल गए। चालक ने हॉर्न बजाकर बैलों को ट्रैक से हटाने का भी प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसान को ट्रेन दिखाई नहीं दी। इसके चलते एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक बैलों ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। एक साथ कई बैलों के कटने से उनके मांस के लोथड़े ट्रेन के इंजन में फंस गए। जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई। ट्रेन सुबह 5.40 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। अप लाइन शुरू होने के बाद ही रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। अप लाइन बंद रहने के कारण वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक मालगाडि़यां प्रभावित रहीं।

पशु मेले से खरीदकर लाए थे बैल

सिरसागंज: पुलिस के मुताबिक मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला मिते निवासी उमेश कुमार पुत्र जयवीर ¨सह, उमेश कुमार पुत्र लाखन ¨सह, अखिलेश पुत्र जयवीर ¨सह बटेश्वर के पशु मेले से बैल खरीदकर अपने गांव ले जा रहे थे। मगर रास्ते में ट्रेन की पटरी पार करते समय हादसा हो गया। गेटमैन श्यामसुंदर ने बताया कि बैलों के शवों के लाइन पर पड़े होने से ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही। पुलिसकर्मियों ने जेसीबी से लाइन किनारे गड्ढा खुदवा कर बैलों के शव दफना दिए हैं। पुलिस ने बैलों के तीनों मालिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिरसागंज में तैनात सिपाही जावेद ने बैलों के क्षत-विक्षत शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर जेसीबी से पास के ही खेतों में दफनवाया।

डाउन कैफियत का इंजन फेल, चार घंटे ट्रैक बंद

टूंडला: अप लाइन की कैफियत एक्सप्रेस बैलों के कटने से खड़ी रही तो दिल्ली से कानपुर जा रही डाउन लाइन की कैफियत एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। दूसरे इंजन की मदद से धकेल कर स्टेशन ले जाया गया, तब जाकर यातायात शुरू हो सका। इसके चलते चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। सोमवार रात करीब एक बजे मक्खनपुर और शिकोहाबाद के बीच मेनलाइन पर जा रही कैफियत एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया। इसकी सूची कंट्रोलरूम को दी गई, जिससे पीछे आ रही ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया। लगभग तीन घंटे तक रेलवे की टीम इंजन की खराबी को ठीक करने में जुटी रही, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इधर सुबह करीब साढ़े चार बजे पीछे से आ रही मगध एक्सप्रेस के इंजन से पुश करके कैफियत एक्सप्रेस को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन ले जाया गया। तब कहीं जाकर 4.40 बजे डाउन लाइन का यातायात शुरू हो सका। करीब एक घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। इस दौरान मगध एक्सप्रेस, फरक्खा एक्सप्रेस, अबध एक्सप्रेस, कालिन्द्री एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल समेत मालगाड़ियां प्रभावित रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.