Move to Jagran APP

एचटी लाइन टूटने से नमाजियों में भगदड़, एक झुलसा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : तेलियानी ब्लाक के बकंधा गांव में शुक्रवार को अपरांह मस्जिद में नमाज पढ़ने

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 06:06 PM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 06:06 PM (IST)

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : तेलियानी ब्लाक के बकंधा गांव में शुक्रवार को अपरांह मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते समय अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिससे नमाजियों में भगदड़ मच गई, लेकिन एक युवक के पैर में तार छू जाने से वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतरकर विभागीय अफसरों के खिलाफ भड़ास निकाली। कहा कि गत दिनों सीओ सिटी व जेई अल्लीपुर फीडर ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलवा दिया जाएगा लेकिन तार न बदले जाने से फिर हादसा हो गया। दोपहर डेढ़ बजे के करीब बकंधा गांव निवासी अबरार अहमद, मोईन, अल्ताफ, शहजादे, मो. इमरान, हफीज, शब्बू, आलम आदि मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे कि अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिससे नमाजियों के बीच भगदड़ मच गई और भगदड़ में मो. इमरान पुत्र मो. शफीक के पैर में तार छू जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे परिजन उसे नजदीक के नर्सिंग होम में ले गए। उधर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। समाजसेवी अबरार अहमद ने कहा कि गत 9 अक्टूबर को गांव के पीडब्ल्यूडी कर्मी धर्मेंद्र कुमार की एचटी तार टूटकर गिरने से चिपककर मौत हो गई थी, जिसमें जाम लगाने पर सीओ सिटी व अल्लीपुर फीडर जेई ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही जर्जर तार बदलवा दिए जाएंगे, लेकिन तार न बदलने से फिर हादसा हो गया, जबकि एक्सईएन विद्युत से भी अवगत कराया गया था। कहा कि सोमवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर मामले से अवगत कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.