Move to Jagran APP

अभिनव प्रयोग 'मेक इन यूपी' का बनेगा सपना

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : गांव में रहने वाले साधारण किसान व मजदूर की सोच प्रदेश के लिए मॉडल हो सकती

By Edited By: Published: Sat, 28 May 2016 01:02 AM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 01:02 AM (IST)

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : गांव में रहने वाले साधारण किसान व मजदूर की सोच प्रदेश के लिए मॉडल हो सकती है। मेक इन यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने नई सोच को ताकत देने की पहल की है। जिले में आयोजित कार्यशाला में इनोवेशन कोष के निदेशक आनंद मिश्रा ने यह भरोसा दिलाया कि यदि आपके पास जनमानस के लिए कुछ नया करने की सोच है या फिर आपकी प्रतिभा धनाभाव के कारण सही मुकाम तक नहीं पहुंच रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार आपकी नई सोच का सम्मान कर आपके अभिनव प्रयोग हर तरह से मदद देगी। विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यशाला में गवर्नेंस में सुधार, सेवा क्षेत्रों में उच्चीकरण, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पर्यटन, सामाजिक सेक्टर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर संचालन पर चर्चा हुई। बताया गया कि उत्पादकता बढ़ाने के क्षेत्र में किए गए नवीन प्रयोग, कार्यप्रणाली के सरलीकरण एवं जनोपयोगी बनाने, लघु, मध्यम, एवं बृहद उद्योगों के विकास हेतु तकनीकी उन्नयन पारदर्शिता एवं उत्तर दायित्व निर्धारण तथा विभिन्न सेक्टरों की गुणवक्ता बढ़ाने कार्य किए जा सकते है। निदेशक ने कहा कि जनपद में अगर किसी ने ऐसे अभिनव प्रयोग किए हो तो उनका प्रस्ताव जरिए डीएम उन तक भेजा जाए। दस लाख या इससे ऊपर भी सहयोग राशि खर्च की जाएगी। इससे पूर्व डीएम राजीव रौतेला ने जिले में कराए गए अभिनव प्रयोग स्कूलों में बच्चों के लिए 18 संकल्प, शिक्षा का सतत मूल्यांकन, हैंडवास डे, राष्ट्रप्रेम दिवस, स्कूलों में लाइब्रेरी की स्थापना, मेधा अलंकरण, क्लास मानीटर, मनरेगा से गांव गांव बनाए जा रहे महिला चेतना उपवन, ससुर खदेरी पार्ट टू, जल संरक्षण को तालाबों की खोदाई, इलेक्ट्रानिक्स उपस्थिति, तहसील दिवस का बदला स्वरूप, कर्मचारियों के ड्रेस कोड, बुंदेलखंड के हालातों पर सर्वे आदि के कामों का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से इनोवेशन डायरेक्टर को दिखाया। इस मौके पर बाल महिला कल्याण, गो¨बद सेवा समिति, नारायण सेवा समिति, जनकल्याण महासमिति, सर्वोदय समिति, नेहरू युवा संगठन टीसी ने भी अपने अपने बेहतर कार्यों को बताया। कार्यशाला में सीडीओ रामाश्रय, एडीएम आलोक ¨सह, सीएमओ विनय कुमार समेत सभी जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं अपने नए नए प्रयोगों के लिए जिले में समाजसेवी व प्रगतिशील किसान अशोक तपस्वी ने अपने अभिनव प्रयोगों को बताकर न सिर्फ इनोवेशन डायरेक्टर का ध्यान खीचा बल्कि किए गए कामों को जन उपयोगी भी सिद्ध किया। डीएम राजीव रौतेला ने कहा कि शीघ्र ही श्री तपस्वी से उन तमाम प्रयोगों की पूरी जानकारी लेकर उनका नाम राज्य इनोवेशन सेल को भेजा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.