Move to Jagran APP

बस खंती मेंगिरी, शिक्षामित्र की मौत 18 घायल

By Edited By: Published: Thu, 31 Jul 2014 07:52 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jul 2014 07:52 PM (IST)
बस खंती मेंगिरी, शिक्षामित्र की मौत 18 घायल

गाजीपुर/असोथर, संवाद सूत्र (फतेहपुर) : असोथर से गाजीपुर वाया फतेहपुर जा रही प्राइवेट बस गुरुवार को दोपहर बंवारा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई और खंती में जा गिरी। हादसे में एक महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई जबकि दो होमगार्डो समेत डेढ़ दर्जन लोग हो गए । सवारियों की चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने बमुश्किल बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। शिक्षिका समेत दो की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

loksabha election banner

असोथर कस्बा से सवारियां भरकर प्राइवेट बस नंबर यूपी 71ए 6147 गुरुवार को दोपहर 12 बजे गाजीपुर वाया फतेहपुर को निकली थी। गाजीपुर थाने के बंवारा गांव के समीप बस डेढ़ बजे के करीब पहुंची तो बेकाबू होकर पलटकर खंती में जा गिरी जिससे असोथर कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में कार्यरत शिक्षामित्र अनुपम देवी (40) पत्‍‌नी संतोष कुमार सविता निवासी नासिरपीर की मौत हो गई। जबकि विजयपाल (57) - जयरामनगर कोतवाली, ब्रम्हदत्त (57) - झाऊपुर, रामचंद्र (40) मनावां, बदलू (70) - बावन, नवल (25) - पमरौली, मंजू (24) - कौंडर, छोटू (18) - सरकंडी, होमगार्ड रामकृपाल -सुसवन, होमगार्ड ओमप्रकाश (45), गुलाब (48) - मनावां, शिक्षिका सरिता (29) -पुलिस लाइन, लाला रैदास (50) कलक्टरगंज कोतवाली समेत डेढ़ दर्जन घायलों को ग्रामीणों ने खिड़की व बस गेट से बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना के बाद बस खलासी व ड्राईवर चकमा देकर भाग जाने में कामयाब रहे।

हादसे की खबर मिलते ही एसओ गाजीपुर शिवमंगल सिंह व असोथर मो. शरीफ खान मय फोर्स मौके पर पहुंचे और पलटी बस में फंसी शिक्षामित्र अनुपम सविता के शव को क्रेन के जरिए बाहर निकलवाया। क्रेन से ही बस को खड़ा किया गया और घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया।

एसओ का कहना था कि गंभीर रुप से घायल सहायक अध्यापिका सरिता व लाला को जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा कायम कर लिया जाएगा।

परिजनों में मचा कोहराम

शहर के नासिरपुर में पति संतोष सविता को शिक्षामित्र पत्‍‌नी अनुपम के मौत की सूचना मिली तो वह बदहवास हो गया। उसके बच्चे कु. अन्नपूर्णा, अंकित व नितिन रो-रोकर बेहाल रहे। रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहे।

संघ करेगा बेटी की शादी

ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षामित्र की मौत से असहनीय दुख हुआ है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी अन्नपूर्णा की शादी संघ करेगा और उसका खर्च भी उठाएगा। इस मौके पर प्रमोद शुक्ल, मुकेश, गिरजाशंकर शुक्ला आदि रहे।

घायल महिला का बालक छूटा

गाजीपुर : प्राइमरी स्कूल के समीप एक तीन वर्षीय बालक मिला जो अपने मां-पिता व गांव का नाम नहीं बता पा रहा है। ग्रामीणों का अनुमान है कि बस पलटने से किसी घायल महिला का बच्चा है जिसे थाने में ग्रामीणों ने दे दिया है जबकि एसओ का कहना था कि कोई बालक नहीं छूटा है।

गढ्डायुक्त सड़कें हादसे की वजह

फतेहपुर : असोथर से गाजीपुर व गाजीपुर से बहुआ रोड गड्ढायुक्त सड़कें हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन उन गडढों में फंसते रहते हैं। गुरुवार को भी एक ट्रैक्टर गडढे में फंस गया लेकिन संबधित विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बना हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.