Move to Jagran APP

शहर के साथ गांवों का भी हो विकास

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 06:34 PM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 06:34 PM (IST)
शहर के साथ गांवों का भी हो विकास

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : मन में उपेक्षा व पिछड़ेपन की टीस लिए मतदाता लोकतंत्र के इस महासमर में दायित्व बोध की जिम्मेदारियों के साथ आने को उतावला है। वहीं सुरक्षा-संरक्षा को लेकर व्यापारियों की चिंता साफ झलक रही है। उनका मानना है कि प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो व्यापारियों की सुरक्षा के साथ शहर को शहरी मुखौटा दिला सके वहीं ग्रामीणांचलों का यथोचित विकास हो। मतदाताओं ने साफ कहा कि तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाले नेतृत्व को दरकिनार कर अबकी संतुष्टीकरण नेतृत्व देने वाले प्रतिनिधि को सिर आंखों पर बैठाएंगे। शहर के राधानगर मुहल्ले में हुई 'दैनिक जागरण' की चुनावी चौपाल में लोगों ने साफ कर दिया कि लोक लुभावन वायदे-इरादे को खास तवज्जो नहीं देंगे।

loksabha election banner

'जल निकासी की समस्या ज्वलंत है। सीवर लाइन की सख्त जरूरत है। वहीं तुष्टीकरण की नीति देश व जनपद के विकास में बाधा बनी हुई। संतुष्टीकरण नेतृत्व की दरकार है।'

- राकेश त्रिवेदी, प्रबंधक सरस्वती बाल मंदिर

'व्यापारियों की सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही व्यापारियों व व्यापार की बेहतरी के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।'

- वीरेंद्र गुप्त, व्यापारी नेता इसाइनपुरवा-देवीगंज

'ईमानदार छवि के कर्मठ प्रतिनिधि की दरकार है। जो सर्वसुलभ हो और जनता के बीच सदैव उपलब्ध रहे और उनके दुख-सुख में सहभागी बन सके।'

- शिवप्रकाश तिवारी, खुशवक्तरायनगर

'मूलभूत समस्याओं का अंबार है। पानी, बिजली, सड़क व यातायात की समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है।'

- अश्वनी तिवारी, खुशवक्तरायनगर

'जाति, धर्म व संप्रदाय के नाम पर मतदाताओं को बहुत छला गया। अबकी राष्ट्रवाद का मुद्दा प्रभावी होगा।'

- रामनरेश साहू, राधानगर

'आज भी फतेहपुर शहरी मुखौटे की बाट जोह रहा है। जलभराव व गंदगी की समस्या जस की तस है। सीवर लाइन की दरकार है।'

- शिव सिंह कछवाह, देवीगंज

'जाति, धर्म व संप्रदाय की बात करने वाले को कतई सहयोग नहीं करेंगे। जो विकास की बात करेगा, उसका ही चयन करेंगे।'

- आशीष कुमार, राधानगर

'औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाए वहीं नए रोजगार सृजन की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे जनपद के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके।'

- अवधेश कुमार वैद्य जी, राधानगर

'विभिन्न समस्याओं के लिए आश्वासनों की घुट्टी तो बहुत पिलाई जाती है लेकिन पटल में कार्य नहीं दिखता। आवश्यकता ऐसे प्रतिनिधि की है जो विकास की रुकी धुरी को आगे बढ़ा सके।'

- रमेशचंद्र, राधानगर

'सांसद निधि में पारदर्शिता हो। सबको रेवड़ी तरह धन बांटने से बेहतर है कि ऐसे कार्य में लगाया जाए, जिससे उससे सब लाभान्वित हो सकें।'

- शिवनरेश गुप्त, राधानगर

'सांसद प्रत्याशी स्वयं का घोषणा पत्र जारी करें, और समयबद्ध तरीके से समस्याओं के निस्तारण का पूरा भरोसा दिलाएं।'

- लक्ष्मीनारायण मिश्र, राधानगर

'गरीब और गरीब होता जा रहा है, वहीं अमीर की हैसियत बराबर बढ़ती जा रही है। जो गांव गरीबों के उत्थान के बारे में सोचे उसका समर्थन करेंगे।'

- अरुण कुमार, दलीपुर

'देश हित सर्वोपरि है। जो राष्ट्र के मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ विकास की गंगा बहाएगा, जनता अबकी उसी दल व प्रत्याशी का साथ देगी।'

- श्रीराम पाल पीएसी रोड राधानगर

'सांसद ऐसा हो जो पूरे पांच साल जनता को सर्वसुलभ हो सके। जहां तक विकास की बात है बहुत हो चुका, सबकी अलग-अलग जिम्मेदारियां है'

- प्रेमलाल साहू, अंबेडकर नगर

'जो व्यापार व व्यापारी हित की बात करेगा। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से मदद करेगा। अनर्गल करों से मुक्ति दिलाएगा, जनता उसी का सहयोग करेगी।'

- राजीव कुमार गुप्त, राधानगर

'विश्व पटल पर भारत का नाम बढ़ाने के लिए जो दल व प्रतिनिधि आगे आएगा। राष्ट्रहित में जनता उसी का साथ देगी।' - - रामशंकर विश्वकर्मा, राधानगर

'जो प्रतिनिधि सर्वसुलभ हो। जनता के दुख दर्द में सहयोग कर सके। क्षेत्र के विकास को आगे आएगा, उसी के साथ जनता भी जाएगी।'

- आकाश पटेल, राधानगर

'व्यापारियों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। ऐसे में व्यापारी सुरक्षित नहीं रह गया। जो प्रतिनिधि व्यापारियों की सुरक्षा-संरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा, जनता उसी का साथ देगी।'

- गुरुशरणलाल गुप्त, राधानगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.