Move to Jagran APP

बिना भेदभाव जनपद का विकास प्राथमिकता

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 01:00 AM (IST)
बिना भेदभाव जनपद का विकास प्राथमिकता

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत का मानना है कि चुनाव में इस बार जातिवाद का मुद्दा कारगर नहीं रहा। विकास के नाम पर प्रत्येक वर्ग का वोट भाजपा को मिल रहा है। चुनाव बाद केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और फिर बिना भेदभाव जिले के विकास के लिए काम करेंगे। भाजपा प्रत्याशी गुरुवार को 'दैनिक जागरण कार्यालय में' प्रश्न प्रहर के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। पेश है सवाल जवाब की एक झलक:

loksabha election banner

प्रश्न : सांसद बनने के बाद आपकी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के लिए क्या प्राथमिकता होगी।

अर्जुन शुक्ला, मोहम्मदाबाद

उत्तर : मोहम्मदाबाद में बंजर भूमि अधिक है। इस भूमि का उपयोग उद्योगों के लिए लाने का प्रयास करेंगे।

प्रश्न : गांव जैनापुर से खंडौली मार्ग टूटा है।

अश्वनी अवस्थी, गांव खंडौली

उत्तर : हमने सड़क देखी है। यदि सांसद बनने का मौका मिला तो प्राथमिकता से सड़क बनेगी।

प्रश्न : युवाओं के लिए क्या करेंगे।

अर्पित दुबे, शहर, प्रेमपाल, बिलावलपुर

उत्तर : फर्रुखाबाद में उद्योग धंधे शुरू कराने का प्रयास गंभीरता से करेंगे।

प्रश्न : चुनाव जीतने के बाद आपका मुद्दा क्या होगा।

विकास बाबू, नवाबगंज

उत्तर : बिना भेदभाव के सभी जगह विकास कार्य होंगे।

प्रश्न : गांव खरगपुर सड़क टूटी होने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत है।

दीपक शुक्ला, खरगपुर

उत्तर : सड़कों का निर्माण और उनकी गुणवत्ता मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

प्रश्न : गांव में बिजली की समस्या है, हल के लिए आपकी प्राथमिकता

मो.जफर खान, गांव कटिया

उत्तर : सभी वर्ग के लिए काम करेंगें, समस्या हल के लिए विशेष प्रयास होगा।

प्रश्न : चुनाव में लहर भाजपा की है अथवा मोदी की है।

निखिल, नवाबगंज

उत्तर : चुनाव में मोदी की लहर है।

प्रश्न : आपने चुनाव में अपनी कोई घोषणा नहीं की।

गोविंद राठौर, हथियापुर

उत्तर : घोषणा तो पार्टी और हमारे नेता मोदी करते हैं। मेरे लिए क्षेत्र का विकास अहम है।

प्रश्न : आपकी घोषणापत्र क्या है।

योगेश पांडेय, फतेहगढ़

उत्तर : हम गुजरात की तर्ज पर बिजली दिलाने का प्रयास करेंगे।

प्रश्न : कुछ लोग आपको सवर्ण विरोधी बताकर प्रचार कर रहे हैं।

राघव मिश्र, फतेहगढ़

उत्तर : बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मान करने के संस्कार हमें मिले हैं। आय के आधार पर आरक्षण के पक्षधर हैं।

प्रश्न : चुनाव जीतने के बाद आपकी प्राथमिकता और मूल्य क्या होंगे।

मो.फैसल शमशी, तलैया फजल इमाम

उत्तर : शहर में जाम की समस्या है। जिले में एक भी ओवरब्रिज नहीं है। इसकी जरूरत है।

प्रश्न : मोदी की लहर में हिंदू भाजपा से जुड़ना चाहता है।

सुशील यादव, मो.बजरिया

उत्तर : हमारे साथ हर वर्ग है। वह जातिवाद की राजनीति नहीं करते।

प्रश्न : भाजपा के घोषणापत्र के क्या सभी वादे पूरे होंगे।

एमडी मुनीश, कमालगंज

उत्तर : भाजपा और नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.