Move to Jagran APP

54 कंपनी पैरा मिलेट्री ने संभाला मोर्चा

जागरण संवाददाता, इटावा : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान निष्पक्ष-निर्भीकता और शांतिपूर्ण माहौल

By Edited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 01:00 AM (IST)
54 कंपनी पैरा मिलेट्री ने संभाला मोर्चा
54 कंपनी पैरा मिलेट्री ने संभाला मोर्चा

जागरण संवाददाता, इटावा : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान निष्पक्ष-निर्भीकता और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पो¨लग बूथों पर 54 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है। आयोग को 78 कंपनी की डिमांड भेजी गई थी। 24 कंपनी कम आने पर पैरा मिलेट्री की तैनाती बैरियर और मोबाइल टीमों से हटा ली गई। पो¨लग बूथों का पल-पल जायजा लेने के लिए मोबाइल टीमें बनाई गई हैं।

loksabha election banner

निष्पक्षता पर आंच न आए इस मंशा से जनपद की लोकल पुलिस को मतदान केंद्रों से दूर रखते हुए कानून व्यवस्था की ड्यूटियों में लगाने का दावा किया गया है। 937 मतदान केंद्र तथा 1273 मतदेय स्थलों पर पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है। जनपद में उपलब्ध पुलिस बल पर गौर करें तो 19 निरीक्षक, 153 उप निरीक्षक, 189 सहायक उपनिरीक्षक, 118 प्रधान, 1318 आरक्षी, 94 महिला आरक्षी, 750 होमगार्ड, 200 पीआरडी और 700 चौकीदारों को पो¨लग बूथों से दूर रखा गया है। शनिवार को पैरा मिलेट्री फोर्स ने अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों एवं उससे संबंधित गांव-मोहल्लों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की।

937 मतदान केंद्रों पर पैरा मिलेट्री के साथ-साथ पुलिस बल के तौर पर 2 एएसपी, 7 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 364 उप निरीक्षक, 289 मुख्य आरक्षी, 3574 आरक्षी, 3283 होमगार्ड-पीआरडी जवान की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मोबाइल व्यवस्था के तौर पर मतदान से एक दिन पहले से ही 156 कलस्टर मोबाइल, 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 32 जोनल मोबाइल, 80 क्यूआरटी मोबाइल, 21 थाना मोबाइल, 30 मोटरसाइकिल मोबाइल, 16 एसडीएम, सीओ मोबाइल, 36 एफएसटी-एसएसटी मोबाइल तथा 10 वरिष्ठ अधिकारीगण की मोबाइलों सहित 564 मोबाइलें निरंतर भ्रमणशील रहेंगी। प्रत्येक मोबाइल को तीन से चार मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी। प्रत्येक मोबाइल औसतन पांच से सात मिनट में मतदान केंद्र पर भ्रमण करती रहेगी। जनपद में चली रही 28 पीआरबी मोबाइल भी मतदान केंद्रों पर अपने-अपने क्षेत्र में अलग से भ्रमण पर रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.