Move to Jagran APP

धर्मयुद्ध में हमारी जीत होगी : शिवपाल

संवादसूत्र, ऊसराहार : हमारे सामने भी बहुत विकल्प थे, लेकिन हमने कभी भी उन पर गौर नहीं किया। कुछ भितर

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 01:01 AM (IST)
धर्मयुद्ध में हमारी जीत होगी : शिवपाल

संवादसूत्र, ऊसराहार : हमारे सामने भी बहुत विकल्प थे, लेकिन हमने कभी भी उन पर गौर नहीं किया। कुछ भितरघातियों के कारण छोटी सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया, लेकिन इस धर्मयुद्ध में जीत हमारी ही होगी। यह बात शिवपाल ¨सह यादव ने ताखा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों चले पारिवारिक घटनाक्रम के बाद पहली बार ताखा पहुंचे शिवपाल ¨सह यादव अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। ताखा के सेक्टर प्रभारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम का दर्द भी उनके चेहरे पर झलकता नजर आया। उन्होंने कहा छोटी सी घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया। क्यों ले लिया, इस बात को वह खुद भी नहीं समझ पाए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भितरघाती हैं, जिन्होंने इस मामले में जमकर स्वार्थ की रोटियां सेंकी हैं। इन भितरघातियों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो यहां भी बैठे होंगे जो उन्हें सूचना दे रहे होंगे कि हम क्या बोल रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाएं, बाद में ऐसे लोगों को उजागर किया जाएगा। सभी बातें सामने आएंगीं और ऐसे भितरघातियों को बेनकाब कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे मन में तो कुछ भी नहीं था और हमसे कोई झगड़ा भी नहीं था, लेकिन पार्टी में हर समय सबके मन की नहीं हो सकती है। हमने तो केवल गलत काम करने वालों का विरोध किया था और मैं हमेशा करता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि नेता जी उनके साथ हैं। यह धर्मयुद्ध की लड़ाई है जिसमें जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि मुझ पर बहुत हमला किया गया और हमारे पास भी तमाम विकल्प थे, लेकिन हमने किसी भी विकल्प का सहारा नहीं लिया क्योंकि नेता जी जैसी शक्ति हमारे पास है। ताखा के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा इस बार की जीत प्रदेश में नंबर वन की जीत उनकी विधानसभा में हो, इसके लिए सभी एकजुट होकर लग जाएं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी ताखा में बहुत समय देंगे क्योंकि उनकी जड़ ताखा ही है। इससे पहले पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव ने भावनात्मक अपील करते हुए अपने पिता द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जोड़कर चुनाव में बड़ी जीत दिलाने को कहा। बैठक को पूर्व एमएलसी रामनरेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरपाल ¨सह यादव, जयराज ¨सह यादव, ध्रुव कुमार यादव, पंचायत सदस्य रामवीर ¨सह यादव, सुरेश चंद्र, राम प्रकाश यादव, अखिलेश, वेदराम, राधेश्याम यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को अपने दर्द सहित रखा। बैठक में कोमल ¨सह यादव, राजकुमार चक्रवर्ती, ताले ¨सह यादव, शीलू दलवीर ¨सह, साधो ¨सह यादव, अनुरुद्ध यादव, वीरेंद्र, ब्रज नरेंद्र, मन्नीलाल गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वागत किया गया

कस्बा बसरेहर में शिवपाल ¨सह यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। ताखा से लौटने पर गंभीर ¨सह यादव ने बालिका इंटर कालेज के सामने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर ध्रुव शर्मा, रोहित यादव, आशीष यादव, शरद यादव, यदुनाथ ¨सह यादव, बीटे यादव मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.