Move to Jagran APP

10वीं का रिजल्ट निकला तो खुशी से झूमे बच्चे

इटावा, जागरण संवाददाता: शनिवार को सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।

By Edited By: Published: Sat, 28 May 2016 08:45 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 08:45 PM (IST)
10वीं का रिजल्ट निकला तो खुशी से झूमे बच्चे

इटावा, जागरण संवाददाता: शनिवार को सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। स्कूलों में खुशी का माहौल दिन भर व्याप्त रहा। मेधावियों को स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

सन्त विवेकानन्द सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के 120 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए के साथ रिकार्ड बनाया है। निदेशक-प्रधानाचार्य डा. आनन्द ने कहा कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संस्था के चेयरमैन विवेक यादव ने कहा अच्छे परिणाम के लिए हमारे निदेशक-प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। अर्चना मेमोरियल इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या नीलम आनन्द ने बच्चों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। आकांक्षा यादव, अनन्या शुक्ला, अंशिका गुप्ता, अन्तरा गुप्ता, आस्था, जौली यादव, मुस्कान गुप्ता, पलक अग्रवाल, प्रियदर्शी, रिफा अन्सारी ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

सेंट मेरी इंटर कॉलेज में 271 छात्र-छात्राओं में से 45 ने 10 सीजीपीए पाई है। पुलिस मॉडर्न स्कूल में 94 में से 11 छात्रों ने 10 सीजीपीए तथा पांच ने 9.8 सीजीपीए के साथ सफलता पाई है। विद्यालय के प्रबंधक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना ने छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी है। सेवन हिल्स स्कूल के 122 में से 22 बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। अभिभावक और बच्चे विद्यालय पहुंचे और अपने परिणाम को जानकार बेहद खुश हुए। अभिभावकों ने बच्चों की सफलता का श्रेय बच्चों व शिक्षकों की मेहनत, विद्यालय की व्यवस्थाओं और प्रधानाचार्य कैलाश यादव के कुशल निर्देशन को दिया।

थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज के 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं बोर्ड ऑप्शन वाले हैं। यहां अनन्या तिवारी, प्रेरणा ¨सह, वैष्णवी मिश्रा, ऋषभ कुशवाहा, विनय तिवारी, ईशान तिवारी, संपदाराज, अनुभव चौधरी, रोहित कुमार, आशीष भदौरिया आदि ने 10 सीजीपीए तथा 15 विद्यार्थियों ने 9.8 सीजीपीए हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य डा. सुनील पांडे ने विद्यार्थियों को बधाई दी। होली प्वाइंट एकेडमी भरथना में सौरव यादव व हर्षराज आंनद ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल यादव, तेजशी पोरवाल, प्रगति मिश्रा, तनिष्क गुप्ता सुन्नेना, अभिषेक यादव, सेजल सोनी, खुशी वर्मा, आकांक्षा वर्मा, कोमल राज आदि छात्रों-छात्राओ ने 9.5 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य/डायरेक्टर प्रदीप चन्द्र पाण्डेय तथा ने छात्रों व अध्यापकों को इस सफलता के लिए बधाई दी।

किड्स वेली स्कूल बसरेहर में अनुराधा ¨सह, राज गुप्ता, शिवम कुमार, विकास कुमार ने सीजीपीए 10 प्राप्त किये, शौर्य मिश्रा ने सीजीपीए 9.8 अंक प्राप्त किये और 10 छात्रों ने सीजीपीए 9 से 9.6 अंक प्राप्त किये। ¨प्रसिपल कौशल किशोर व मनोज कुमार यादव व सलाहकार आरएस पांडेय ने बच्चों को शुभकामनायें दी हैं। मॉउण्ट लिट्रा जी स्कूल में प्रेक्षा द्विवेदी, उदय प्रताप, अमन यादव ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। निखिल यादव, अभिषेक कुमार, ऋतु चतुर्वेदी ने 9.6, श्रद्धा यादव, वैष्णवी पुरवा ने 9.4 सीजीपीए प्राप्त किए। चेयरमैन अतिवीर ¨सह यादव व प्रधानाचार्य डा. धर्मेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के पहले परीक्षाफल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरान्वित किया। प्रधानाचार्या भावना ¨सह ने बताया कि करीब 30 फीसदी से अधिक छात्र-छात्रों अनमोल यादव, दीपिका ¨सह, नक्षत्र अग्निहोत्री, निखिल यादव, प्रतिभा राठौर, सौरभ यादव, वैभव पाठक, विभु दीक्षित ने 10 सीजीपीए से सफलता हासिल की और अन्य छात्र भी अच्छे ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। सुदिति ग्लोबल एकेडमी के ओसी अग्रवाल, आकांक्षा मिश्रा, दिव्यानी झा, निधि यादव, हर्षिता शाक्य, उज्ज्वल गुप्ता, अभिनव कुमार, विमल कुमार, अर्पित यादव, ¨प्रस यादव आदि ने 10 तथा 55 विद्यार्थियों ने 9 से 9.8 सीजीपीए हासिल किए। प्रबंधक सतीश कुमार एवं निदेशक-प्रधानाचार्य कमल कुमार ने बताया कि अनुभवी अध्यापकों के कुशल निर्देशन में प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। ज्ञान स्थली एकेडमी कटरा शमशेर खां के प्रधानाचार्य डा. वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अमृता ¨सह, अर्पिता दीक्षित, दीक्षा चौहान, नंदनी ¨सह, रंगोली ¨सह, श्रेया शर्मा, प्रशांत त्यागी, सौरभ शर्मा, रानी भदौरिया, सचिन सिकरवार ने 10 सीजीपीए हासिल किए। ज्ञान स्थली कर्वा खेड़ा के प्रधानाचार्य एनके राय ने बताया कि शिवम राजपूत, प्राचुर्य गुप्ता, रुद्र प्रताप ¨सह, तेजेंद्र ¨सह, निशु यादव, प्रियांशु यादव, पुष्पेंद्र यादव, देवांश सोनी, देवर्षि मिश्रा, मेघना यादव ने सीजीपीए 10 व 102 विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए प्राप्त किये हैं। चेयरमैन शिव प्रसाद यादव तथा वाइस चेयरमैन विनीत यादव ने छात्रों को बधाई दी।

नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आ‌र्ट्स में 10 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए एवं 5 छात्रों ने 9 सीजीपीए प्राप्त किया है। 10 सीजीपीए पाने वाली श्रुति बुंदेला आईपीएस, आयुषी सक्सेना सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आस्था पाठक सीए, स्वप्निल व श्रेयांशी डीएम, मु. अनस पायलट, सूर्य प्रकाश, विकास यादव, अवनीश राजपूत, अमन ¨सह भदौरिया, अभय प्रताप ¨सह प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना चाहते हैं। डायरेक्टर इं. हरिकिशोर तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य प्रेम नारायण अग्निहोत्री ने शिक्षकों को धन्यवाद दिया। रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 12 बच्चों ने 10 सीजीपीए का अति विशिष्ट ग्रेड हासिल किया। विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव व प्रबंधक रनवीर ¨सह यादव ने सभी विद्यार्थियों को सफलता की बधाई व शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। 10 सीजीपीए पाने वाले छात्रों में हर्ष वर्मा, हर्ष दुबे, अर्पित ¨सह भदौरिया, पल्लवी, प्रबल प्रताप, शिवम बाबू, मनीष कुमार, मनीष यादव, जौली यादव, बबली यादव, यश दीक्षित व अनुरुद्ध अवस्थी शामिल हैं। प्रधानाचार्य एसबी ¨सह भदौरिया ने सभी सफल छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

जसवंतनगर के ग्राम नगला लल्लू स्थित सुदिति ग्लोबल एकेडमी में पंकज, प्रतीक्षा, अवनीश व सनोज का सीजीपीए 10 रहा और प्रांजल 9.6, नेहा, उत्सव व संध्या 9.4, सचिन व अभिषेक 9.2 तथा शिवम ने 8.6 सीजीपीए लाकर विद्यालय का क्षेत्र में नाम रोशन किया। प्रबंधक सर्वेश कुमार व प्रधानाचार्य वेद पाठी व सभी शिक्षकों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। एसएस मेमोरियल सैफई में ¨प्रस यादव, उज्ज्वल यादव, अमित यादव, उत्प्रेरणा यादव, रजनेश यादव, नीतू यादव सीजीपीए 10 हासिल कर सफलता पाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.