Move to Jagran APP

हर कोई खिंचा चला आया, योग शिविरों की ओर

जागरण संवाददाता, एटा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में योग ही योग नजर आया। दर्जनों योग शिविरो

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jun 2017 11:03 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jun 2017 11:03 PM (IST)
हर कोई खिंचा चला आया, योग शिविरों की ओर
हर कोई खिंचा चला आया, योग शिविरों की ओर

जागरण संवाददाता, एटा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में योग ही योग नजर आया। दर्जनों योग शिविरों में लोग सुबह के समय अभ्यास में जुटे देखे गए। शहर के जीआइसी मैदान पर जिले के प्रभारी मंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए शिविर में शहरवासी उमड़ पड़े। महिलाओं में योग को लेकर काफी उत्साह था।

loksabha election banner

जिला प्रशासन द्वारा जीआइसी (राजकीय इंटर कॉलेज) के मैदान पर कराए गए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड सहित हजारों लोगों ने योग का अभ्यास किया। पतंजलि योग समिति के संयोजक आचार्य व्यास ने विभिन्न प्राणायाम और आसनों की बारीकियां प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि 30 साल से नियमित योगाभ्यास करने का यह लाभ मिला कि 100 किलो वजन होने के बावजूद रक्तचाप और मधुमेह की समस्या नहीं आई है। उन्होंने कहा कि आज 127 देशों में योग का डंका बज रहा है। शिविर में डीएम अमित किशोर, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश वशिष्ठ, धर्मवीर ¨सह गहलौत, मेधाव्रत शास्त्री सहित हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। अध्यक्षता स्वामी लक्ष्मणानंद और संचालन डॉ. श्यामलता वेद ने किया। ॉ

विश्व ¨हदु महासंघ, युवा ¨हदु वाहिनी द्वारा यश योग सेवा समिति के तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया। इसमें विहिम के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गंगा धाकड़, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फलहारी महाराज, धर्माचार्य सत्यप्रकाश, महंत मदनदास, जेल अधीक्षक वीके ¨सह, एएसडीएम संजीव कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन पवन शुक्ला, विहिम जिलाध्यक्ष दिलीप पचौरी, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष निशा चौहान आदि मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक यशवीर ¨सह चौहान एड. और राजेश यादव ने योगाभ्यास कराया।

केशव सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट एटा ने शिविर लगाया। योग प्रशिक्षिका शिवानी प्रियदर्शिनी, रोहिणी प्रियदर्शिनी ने योगाभ्यास कराया। मीडिया प्रभारी ओमलक्ष्मी चौहान, डॉ., गिरीशचंद्र उपाध्याय, संतोष शर्मा, जगेंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रदीप कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा प्रेमनगर एटा ने शाखा अध्यक्ष सरला पुंढीर तथा संचालक मंडल के अवनीश तोमर, सरला चौहान, राधा रानी पुण्ढीर, श्याम वर्मा, रामेंद्र ¨सह, के निर्देशन में वीरेंद्र ¨सह तोमर उर्फ मामा द्वारा पुनीत पैलेस शिकोहबाद रोड में योग शिविर का आयोजन किया गया।

मारहरा के एमजीएचएम इंटर कॉलेज में योग शिविर में प्रशिक्षक रामप्रकाश यादव, लज्जाराम रावत और रामनरेश ने योग की जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र ¨सह लोधी, प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूदेव¨सह लोधी, एसओ अनूप कुमार भारतीय, बीडीओ ज्ञान¨सह आदि ने योगाभ्यास किया। मोहनपुरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारतीय योग संस्थान और पतंजलि योग पीठ के तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया। योग विशेषज्ञ डॉ. नरेश नंदन और योगाचार्य विजेंद्रपाल ¨सह ने अभ्यास कराया गया। मिरहची के राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान पर योग शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, रवेंद्र कुमार, पतंजलि योग समिति के क्षेत्र प्रभारी रामनरेश ने लोगों को योग की जानकारी दी। अवागढ़ के जनता इंटर कालेज में योग शिविर लगाया गया। जिसमें चेयरमैन महेशपाल ¨सह, ठा. भूपेंद्र ¨सह, अशर्फीलाल शर्मा, राजकुमार तिवारी, राजेश ¨सह, डॉ. राधाकृष्ण, वीरेंद्र ¨सह, मंगलसेन वाष्र्णेय, कमलेश पचौरी, दिलीप वर्मा, डॉ. जालिम ¨सह, अखंडप्रताप ¨सह आदि उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाया। जिसमें पंकज गुप्ता, र¨वद्र वाष्र्णेय, लोचन ¨सह कुशवाह आदि शामिल रहे।

जलेसर के एमजीएम कॉलेज के मैदान में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक दानसहाय ने योगासन सिखाए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, कार्यक्रम संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष केजी वाष्र्णेय, एसडीएम विजय कुमार, सीओ प्रदीप कुमार, पूर्व एमएलसी प्रत्येंद्रपाल ¨सह पप्पू आदि मौजूद रहे। अलीगंज में तहसील परिसर तथा प्राथमिक विद्यालय में योग शिविर आयोजित हुए। प्राथमिक विद्यालय के शिविर में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल ¨सह राठौर, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेशचंद्र गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, अंबरीश ¨सह राठौर आदि मौजूद रहे। निधौली कलां के राष्ट्रीय इंटर कालेज मैदान पर शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बीडीओ भगवान ¨सह चौहान, स्वंयसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख अर¨वद सिसौदिया, योग शिक्षक गंगा¨सह भारत स्वा. ट्रस्ट, खंड कार्यवाह योगेन्द्र ¨सह योगी, शारीरिक प्रमुख गोविन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

जैथरा की गल्ला मंडी में आचार्य राघवेंद्र ¨सह ने योग शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र ¨सह, अजय गुप्ता, डॉ. रूपराम वर्मा, डॉ. निरंजन यादव आदि मौजूद रहे। सकीट ब्लाक परिसर में योग शिविर के दौरान बीडीओ राम¨सह अहिरवार, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष ¨सह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.