Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाई भगवान बुद्घ की जयंती

जागरण संवाददाता, एटा: धम्मं शरणं गच्छामि, बुद्धं शरणं गच्छामि की सोमवार को शहर की सड़कों पर गूंज रही।

By Edited By: Published: Mon, 04 May 2015 08:12 PM (IST)Updated: Mon, 04 May 2015 08:12 PM (IST)
धूमधाम से मनाई भगवान बुद्घ की जयंती

जागरण संवाददाता, एटा: धम्मं शरणं गच्छामि, बुद्धं शरणं गच्छामि की सोमवार को शहर की सड़कों पर गूंज रही। अवसर था भगवान बुद्ध की जयंती का। जहां श्रद्धा से ओतप्रोत अनुयायी भगवान बुद्ध की शोभायात्रा में निकल पड़े। वहीं नगला केवल समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भगवान बुद्ध की जयंती जोर-शोर से मनाई गई। जगह-जगह गोष्ठियों आयोजित कर मानवता का संदेश प्रचारित किया गया।

loksabha election banner

बुद्ध जयंती समारोह समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी। रथ में विराजमान भगवान बुद्ध की प्रतिमा को देखकर हर व्यक्ति श्रद्धा से अपना शीश झुका रहा था। वहीं शोभायात्रा में पंचशील का प्रतीक सतरंगी उत्तरीय धारण किए लोग पूरे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत कर रहे है। स्कूल के बच्चे भी हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां लिए धम्मं रक्षा के नारे लगा रहे थे। मेहता पार्क से प्रारंभ होकर शोभायात्रा अंबेडकर नगर स्थित एक के विद्यालय में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जहां लोगों को वक्ताओं ने पंचशील का सिद्धांत समझाया।

शोभायात्रा और सभा में विधायक ममतेश शाक्य, पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी, व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता, रामलाल कुशवाह, आनंद भान कुशवाह, डॉ. श्याम सिंह शाक्य, गजराज सिंह शाक्य, देशराज सिंह शाक्य, हाकिम सिंह शाक्य, डॉ. रतन वर्मा, राहुल रत्‍‌न शाक्य, चोब सिंह शाक्य, लाखन सिंह शाक्य आदि मौजूद थे। वहीं मुख्यालय के निकटवर्ती नगला केवल गांव स्थित पंचशील बुद्ध विहार में धम्म विचारकों ने भगवान बुद्ध की धातु प्रतिमा पर मोम बत्तियां जलाकर अपनी श्रद्धा प्रदर्शित की। इस अवसर पर भंते धम्मरत्‍‌न ने पंचशील नगर का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश दलित, धर्मपाल सिंह, राजवीर सिंह, थान सिंह, बबलू, आर डी भास्कर, अमरपाल सिंह, रेखा बौद्ध, मालती बौद्ध, रामा देवी, विमला आदि उपासक मौजूद थे।

पूर्णिमा पर रहा भंडारों का दौर

यूं तो श्रद्धा का कोई पैमाना नहीं, पर जब यह सड़कों पर दिखाई देती है, खुद नमन करने को हो जाता है। ऐसा ही नजारा सोमवार को शिकोहाबाद रोड पर दिखाई दिया। जहां गरीब व बेसहारा लोगों को हाथ पकड़ पकड़ कर भोजन कराया जा रहा था।

यह अवसर का था बैसाख मास की पूर्णिमा का। जहां शगुन आफसेट के पास श्रद्धा से ओतप्रोत लोग अपनी साम‌र्थ्य अनुसार भंडारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को भोजन कराकर खुद को तृप्त महसूस कर रहे थे। इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद द्विवदी, दीपक द्विवेदी, अमित द्विवेदी, मुवनीश द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, प्रवीन पाठक, आयुष पाठक, प्रांजुल, मयंक, राम आदि मौजूद थे।

मिरहची: पथवारी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विशाल भंडारे में मंदिर कमेटी के खिलाड़ीराम साहू, देवेन्द्र गुप्ता, सुमंत गाधी, गोपाल साहू, अमित गुप्ता, शीलेन्द्र नायक, चेतन माहेश्वरी, गणेश गुप्ता, हरेश गाधी, नितिन माहेश्वरी, अजय साहू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.