Move to Jagran APP

सजदे में झुके सिर, दुआओं में उठे हाथ

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 07:32 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 07:32 PM (IST)

जागरण संवाददाता, एटा: एक महीने से रोजों के साथ रात-दिन अल्लाह की इबादत में जुटे लोगों ने मंगलवार को ईद पर सजदे में सिर झुकाए और हाथ उठाकर दुआएं मांगीं। त्योहार पर केवल मुस्लिम समुदाय ही नहीं, अन्य समुदाय भी उत्साहित नजर आए। पूरे ही जनपद में ईद भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाई गई।

loksabha election banner

मुख्यालय पर जीटी रोड और नगला पोता स्थित ईदगाह पर नमाज अता की गई। जीटी रोड पर प्रशासन, नगर पालिका सहित विभिन्न राजनैतिक दलों ने शिविर लगवाए। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी एसके वर्मा, एडीएम प्रशासन लालमणि, एएसपी संजय यादव, एएसपी क्राइम आरपी गुप्ता, एसडीएम रविप्रकाश श्रीवास्तव, सदर विधायक आशीष यादव सहित अन्य सपाई, नगर पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी, व्यापार मंडल के धर्मप्रकाश गुप्ता व अन्य पदाधिकारी, कांग्रेस नेता प्रमोद गुप्ता, शिशुपाल यादव, बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर भास्कर, गजेंद्र सिंह बबलू आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नमाज के दौरान और बाद में भी शहर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।

जलेसर: बरसात के बीच समसपुर मार्ग स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज अता की। यहां पालिका सहित कई राजनैतिक दलों के शिविर लगाए गए। पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह , पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, विधायक रणजीत सुमन, पूर्व विस अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम अंसारी, अजयप्रताप सिंह, अजहर हसीन, इलियास कुरैशी आदि ने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर एसडीएम संदीप गुप्ता, सीओ डी.एस. गब्र्याल, कोतवाली निरीक्षक घनश्याम सिंह उपस्थित थे। ईद के मुबारक मौके पर नाला बाजार चौराहा पर युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजू रजा ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर एसडीएम व सीओ ने गरीबों को वस्त्र वितरित किए। इस अवसर पर अब्दुल सईद, नवीन कुमार, अरफी कुरैशी, चाद बाबू, सलीम कुरैशी, हाफिज एजाज, जाविद आदि मौजूद रहे।

मारहरा: ईद का पर्व कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। कस्बा की खानकाहे बरकात, जामा मस्जिद, ईदगाह आदि में नमाजियों ने ईद की नमाज अता कर अमन-चैन और तरक्की की दुआएं मागी। इसके बाद सामूहिक ईद मिलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक अमित गौरव यादव टीटू, सीओ सदर अमृतलाल, थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी, एसआई कोमल सिंह यादव, जितेंद्र कुमार, जगन्नाथ सिंह, पूर्व चेयरमेन जग्गूमल प्रभाकर, डा. एम निहालुद्दीन, चादमिया कुरैशी, शाहिद कुरैशी, हाजी एहसान सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

मिरहची: खराब मौसम के बीच मारहरा मार्ग स्थित ईदगाह पर हाफिज नाजिम बरकाती ने ईद की नमाज अता कराई। ईदगाह पर इंस्पेक्टर भूपेन्द्र शर्मा व एसएसआई जय सिंह परिहार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। नमाज के बाद ग्राम प्रधान राजेश साहू व अन्य लोगों ने गले मिलकर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राजा का रामपुर: कस्बे में ईद की नमाज अता कर मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी गुलशन कुमार सूरी, हरीशचंद्र यादव, मुनीश, ओमपाल, रामपाल,चंद्रप्रकाश, एसआई प्रवीन कुमार, हाफिज मोहज्जम खां, सकील, अनीस, ईनुस आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.