Move to Jagran APP

हर माह लाखों खर्च, नहीं बढ़े ओडीएफ गांव

देवरिया : भारत स्वच्छता मिशन के तहत सरकार ने ओडीएफ गांव बनाने के लिए हर जिले में कर्मचारियों की लंब

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 11:19 PM (IST)
हर माह लाखों खर्च, नहीं बढ़े ओडीएफ गांव
हर माह लाखों खर्च, नहीं बढ़े ओडीएफ गांव

देवरिया : भारत स्वच्छता मिशन के तहत सरकार ने ओडीएफ गांव बनाने के लिए हर जिले में कर्मचारियों की लंबी फौज तैनात कर रखी है, लेकिन गांवों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि शासन ने 216 ओडीएफ गांव का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन विभाग मात्र 46 गांव ही ओडीएफ बना सका। शेष गांव ओडीएफ बनने का इंतजार कर रहे हैं।

loksabha election banner

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को 216 गांवों को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन ओडीएफ गांव घोषित कराने के लिए तैनात कर्मचारी और अधिकारी लापरवाह हो गए हैं, जिससे अधिकारियों को मात्र 46 गांव ही ओडीएफ बनाने में सफलता मिली है।

तरकुलवा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ओडीएफ गांव मुंडेरा के बंसभरिया गांव कहने को ओडीएफ है, लेकिन गंदगी का अंबार है। ओडीएफ गांव बनाने के लिए टीम की तैनाती की गई है, लेकिन यह टीम सिर्फ गांवों को घोषित करा रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है। कहीं नाली तो कहीं कूड़े का अंबार है। अभी इस गांव में लोग सौ फीसद शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

------

ओडीएफ गांव

देवरिया : बैतालपुर के भरवलिया, बनकटा के चेतनछापर, गौतमा, सिसवनिया, बंधु छापर, बरहज के भरहा बाबू, करजहां, भागलपुर के बभनियांव, बभनियांव हरदो, पिपरा बेनी, कल्यानी, घुघा, भलुअनी के खुदिया मिश्र, बभनी सकरापार, भटनी के सुरजीपुर, तेनुआ, मेहरौर,भाटपाररानी के धरहनिया, अंजान, ओवरीपांडेय, देवरिया सदर के मुजाहना, हरपुर, गुद्दी चकिया, गौरीबाजार के पिपरबारी, रसौली, रामलक्षन, लार के भेवली, सकरापार, घोरघट, पथरदेवा के नामेगौरी, कविलसवा, रामपुर कारखाना के पटना खास, विशुनपुरा, संवरेजी रूप, गोबराई, रुद्रपुर के हड़हा, माझा नरायन, सलेमपुर के श्रीनगर, महदहां बाग, कौड़िया, तरकुलवा के गोपालपुर, बंशभरिया, मारकंडेय, भलुअनी के मरवटिया, जद्दूपुर गांव शामिल हैं।

----

ओडीएफ गांव बनाने के लिए टीमें तैनात की गई है। जिस ब्लाक में टीमें तैनात हैं, उन टीमों को ओडीएफ गांव बनाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए सहयोग करें। लोग सहयोग भी कर रहे हैं।

-प्रमोद कुमार यादव

जिला पंचायत राज अधिकारी

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.