Move to Jagran APP

मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था का बोलबाला

देवरिया: क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्र प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। कहीं श

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 11:25 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 11:25 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था का बोलबाला
मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था का बोलबाला

देवरिया: क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्र प्रशासनिक अधिकारियों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। कहीं शौचालय का इंतजाम नहीं है तो कहीं बिजली की व्यवस्था नहीं है। कहीं हैंडपंप खराब है तो कहीं दरवाजे व खिड़की टूटे हुए हैं। ऐसे में मतदान केंद्रों पर मिल रही खामी को देखकर अधिकारी हैरत में है और उन्हें शीघ्र ठीक कराने का निर्देश मातहतों को दे रहे हैं।

loksabha election banner

भाटपाररानी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मदनचक, माड़ीपुर, करौंदा मठ, करौंदी, जासपार, धरम खोर करन, बेलही मठ, खामपार, नारायनपुर तिवारी, जोगऊर, छोटका गांव, मालीबारी, धनौती, गौतमा, रौनीगंगा चक, भरौली, करहीं भुवन, बनकटा शंभू, करहीं पांडेय, पिपरहियां, नोनार पांडेय, ²गपुरा, हरपुर, हरपुर दो, अईठी, हाटपोखर, छपिया मिश्र आदि प्राथमिक विद्यालयों का शौचालय खराब है। इन विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां शौचालय कहने के लिए सिर्फ दीवार खड़ा कर छोड़ दिया गया है। एक भी शौचालय प्रयोग योग्य नहीं है। इनके अलावा अधिकांश ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिन्हें मतदान केंद्र बनाया गया है और वहां के हैंडपंप भी खराब है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय करौंदा मठ, धनराज छापर, जासपार, धरमखोर करन, खामपार, मिस्कारचक, छोटका गांव, बहोरहवां, धनौती, पुरैना, गौतमा, रौनीगंगा चक, धवरकन, कोड़रा, बांसी, भठवां तिवारी, बनकटा शम्भु, करहीं पांडेय, कुंईचवर, कोठिलवां, रुस्तम बहियारी, रघुनाथपुर, नोनार पांडेय, हरपुर, ¨भगारी बाजार, छपिया मिश्र, बंधी बाबू के इंडिया मार्क-टू-हैंडपंप खराब पड़े हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बेल्थरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाटपाररानी के दो मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां हैंडपंप आज तक लगा ही नहीं है। क्षेत्र के तकरीबन पचास फीसद से अधिक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं जहां बिजली की आपूर्ति नहीं है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शौचालयों की मरम्मत के साथ ही जंगला, खिड़की, फाटक ठीक तो कराया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे विद्यालय हैं जहां इसे लेकर ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक लापरवाही बरत रहे हैं और मरम्मत का कार्य तक नहीं शुरू कराया जा सका है।

------

जिलाधिकारी को भेजी गई है रिपोर्ट: एसडीएम

उपजिलाधिकारी जयप्रकाश ने सवाल करने पर सहमति जताते हुए कहा कि मैंने स्वयं कई जगह निरीक्षण किया था, जिसमें शौचालय हैंडपंप, फर्नीचर आदि की समस्या सामने आई थी। इसे दृष्टिगत रखते हुए मैंने बूथों पर शौचालय, पेयजल आदि की समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया था। कई प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय मरम्मत से लेकर समस्याओं को दूर करने में संबंधित विभाग के कर्मचारी व ग्राम प्रधान जुट गए हैं। बहुत जल्द सभी मतदान केंद्र समस्या रहित हो जाएंगे।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.