Move to Jagran APP

सैकड़ों घरों की दरकी दीवार, हर तरफ दहशत

देवरिया: आंधी-तूफान व मूसलाधार ओला वृष्टि से परेशानहाल लोग राहत की सांस भी न ले सके थे कि शनिवार

By Edited By: Published: Sat, 25 Apr 2015 10:51 PM (IST)Updated: Sat, 25 Apr 2015 10:51 PM (IST)
सैकड़ों घरों की दरकी दीवार, हर तरफ दहशत

देवरिया:

loksabha election banner

आंधी-तूफान व मूसलाधार ओला वृष्टि से परेशानहाल लोग राहत की सांस भी न ले सके थे कि शनिवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे समूचे जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने लगे। इसके बाद चहुंओर अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई। शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में टीन शेड में बैठकर भोजन कर रहे दंपती तब अचानक मलबे में दब गए जब उनके ऊपर उर्मिला कमर के मकान की दीवार गिर गई। दंपती श्रीनिवास गुप्ता 45 पुत्र रामनवल व इसकी पत्नी ¨बदू देवी 40 को मलबे से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया। ¨बदू देवी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर भेज दिया। इसके कुछ ही देर बाद खुखुंदू थाना क्षेत्र के महराजपुर निवासी चंद्रावती देवी 65 सदर अस्पताल पहुंची। बताया गया कि वृद्धा के ऊपर समूचा कटरैन शेड ही गिर गया। मलबे में दबने से वह घायल हो गई, जबकि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी शबनम 16 पुत्री मुस्तफा अंसारी के सिर पर भूकंप के दौरान सिलाई मशीन गिर गई। इसी प्रकार सागर 18 पुत्र दिनेश्वर ¨सह निवासी ग्राम कैथवलियां थाना तरकुलवा बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय से घर लौट रहा था। युवक शहर के परमार्थी पोखरे के पास पहुंचा था कि वाहन फिसल गया। उधर बढ़ंती देवी 45 पत्नी विश्वनाथ निवासी ग्राम खजुरू करौता खुखुंदू व शोभा देवी 30 पत्नी यागेंद्र यादव निवासी ग्राम भेंगारी थाना खामपार को भगदड़ में चोटें आईं। भूकंप के दौरान मोटरसाइकिल से यात्रा कर रही अंजुम आरा पत्नी शमसुद्दीन मोटरसाइकिल से गिरने के कारण घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.