Move to Jagran APP

टाउन क्लब बरहज ने रेलवे इंदारा को 3-0 से हराया

देवरिया : नगर स्थित हर्ष चंद्र इंटर कालेज के मैदान पर चल रही महात्मा गांधी फुटबाल प्रतियोगिता में ग

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 10:24 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 10:24 PM (IST)
टाउन क्लब बरहज ने रेलवे इंदारा को 3-0 से हराया

देवरिया : नगर स्थित हर्ष चंद्र इंटर कालेज के मैदान पर चल रही महात्मा गांधी फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले में मैच में टाउन क्लब बरहज ने एनई रेलवे इंदारा को 3-0 पीटा। दूसरे मैच में गोरखा ब्वायज गोरखपुर ने तमकुही रोड को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

loksabha election banner

पहले मैच की शुरुआत से ही बरहज के खिलाड़ियों ने मैच पर शिकंजा कस लिया। आक्रामक खेल के चलते पांचवे मिनट में ही गोल कर एक शून्य की बढ़त बना ली। इसके बाद इंदारा के खिलाड़ी बचाव की मुद्रा में आ गए, जिसका खामियाजा उन्हें बड़ी हार के रूप में भुगतना पड़ा। बरहज की तरफ से हमले की शुरुआत राहिल अनवर ने किया। दाएं छोर से हुए हमले को इंदारा के रक्षकों ने विफल का दिया। पांचवें मिनट में बरहज ने बाएं छोर से सुनियोजित ढंग से हमला किया। लेफ्ट आउट ने गेंद चतुराई से राइट आउट राहिल अनवर की तरफ बढ़ाया और राहिल ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया। 1-0 से पिछड़ने के बाद इंदारा के खिलाड़ी रक्षात्मक खेल पर उतर आए। बरहज ने लगातार आक्रमण कर इंदारा के सुरक्षा कवच को तोड़ दिया। पंद्रहवें मिनट में राजित चौहान ने मैदानी गोल दाग कर इंदारा को रणनीति बदलने पर विवश कर दिया।

दो गोल से पिछड़ने के बाद इंदारा के खिलाड़ियों ने जवाबी हमला किया, लेकिन निशाना गलत होने के चलते गोल करने में सफलता हाथ नहीं लगी। मध्यांतर के बाद मैच समाप्त होने से पांच मिनट पूर्व राहिल ने एक और गोल दाग कर बरहज की जीत पक्की कर दी। राहिल को मैन आफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में गोरखपुर का दबदबा रहा। हालांकि मैच के बीसवें मिनट में तमकुही रोड के लिए हीरालाल निषाद ने गोल कर गोरखपुर को स्तब्ध कर दिया। इसके बाद गोरखपुर की तरफ से दोनों छोर से लगातार हमले हुए, लेकिन तमकुही रोड के गोल कीपर प्रशांत पांडेय ने शानदार बचाव करते हुए विफल कर दिया। मैच के पैतीसवें मिनट में प्रशांत घायल हो गए और उन्हें मैच से हटना पड़ा। दूसरे हाफ में गोरखपुर की तरफ से राजेश, सचिन ने एक-एक तथा ओमप्रकाश ने दो गोल पर मैच गोरखपुर की झोली में डाल दिया।

इसके पूर्व मैच की शुरुआत उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर किया। इस मौके पर राजीत यादव, उदयभान सिंह, डा. एसपी सिंह, प्रधानाचार्य कैप्टन माहेश्वर पांडेय, महावीर यादव, मोहन लाल मद्धेशिया, लाल साहब सिंह, रणजीत सिंह, रवीन्द्र रावत, अजीत सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.